अपराध समाचार

UP Police is on duty! इधर बदमाश ने लूटी बाइक, दूसरी तरफ हो गई मुठभेड़

भदोही में बदमाश को बाइक लूटकर भागने का भी मौका नहीं मिला

पुलिस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात हुई लूट की वारदात में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए (UP Police is on duty) लुटेरे को मुठभेड़ (encounter) में धर दबोचा। जबकि फरार एक अभियुक्त की तलाश जारी है। मुठभेड़ केदौरान लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जबकि प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सदानंद सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है।

गिरफ्त में आया लुटेरा गोपीगंज थाने का टॉप-टेन व हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ भदोही के साथ-साथ समीपवर्ती जनपद प्रयागराज व मिर्जापुर में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट, जालसाजी, एनडीपीएस, शस्त्र व गोवध अधिनियम के लगभग दो दर्जन केस दर्ज हैं।

गोपीगंज के प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस कंट्रोल रूम को गोपीगंज क्षेत्र के भगवानपुर चौथार मोड़ के पास दो अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर बाइक छीनने की सूचना मिली। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों को रवाना किया गया और चेकिंग अभियान लगाया गया, साथ ही वादी शेषमणि पुत्र स्व. पन्ना लाल (निवासी नथईपुर) की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 356, तरमीम धारा 392 का केस दर्ज किया गया।

Also Read: साफ करने के बहाने बाइक सवार उचक्कों ने उड़ाया सोने का जेवरात

Also Read: घर के बाहर सोई वृद्धा की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान

Also Read: परीक्षा केंद्र में प्रकाश की व्यवस्था नहीं मिलने पर लगाई फटकार

दूसरी तरफ, प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गोपीगंज-सुरियावां मार्ग पर पीछा करते हुए सनशाइन पब्लिक स्कूल के पास भाग रहे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में लुटेरा अकील उर्फ मुर्गा पुत्र मूसे (निवासी सराय जगदीश, गोपीगंज) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा बरामद किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के खिलाफधारा  3073/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया है। जबकि मुठभेड़ के दौरान फरार व छिनैती की घटना में शामिल लुटेरे के एक अन्य साथी सुरेश (पता अज्ञात) की तलाश जारी है।

पुलिस की गिरफ्त में आए अकील उर्फ मुर्गा के खिलाफ भदोही के ऊंज, गोपीगंज, भदोही, ज्ञानपुर, हंडिया (प्रयागराज), कछवा (मिर्जापुर) में दो दर्जन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, एसआई सरफराज अहमद, रामनयन, अविनाश प्रकाश राय, एजाज अहमद, संजय जायसवाल, विपिन जायसवाल, वीरेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button