अपराध समाचार

Murder Exposed: 3000 रुपये दे देते तो जेल नहीं जाना पड़ताः अनुराग की हत्या में तीन गिरफ्तार

हत्यारोपियों की निशानदेहीपर घटना में इस्तेमाल आलाकत्ल चापड़ बरामद, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी

भदोही (अनंत गुप्ता). सैर-सपाटे के लिए 3000 हजार रुपये उधार के रूप में लेना और बाद में रकम लौटाने के बजाय हत्या को अंजाम देना अब भारी साबित हो रहा है। सलाखों के पीछे पहुंचचुके हत्यारोपी भी सोच रहे होंगे कि अगर 3000 रुपये लौटा दिए होते तो आज यहदिन नहीं देखना पड़ता है। महज, तीन हजार रुपये के लिए हत्या का यहप्रकरण चौरी थाना क्षेत्र का है। चौरी पुलिस अनुराग हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर एक चापड़ बरामद हुई है।

हत्या का यहमामला 12 अगस्त की रात का है। 13 अगस्त को मामले की तहरीरचौरी क्षेत्र के जियापुर (गोहिलांव) निवासी शिवसागर पटेल पुत्र  स्व. दुक्खी पटेल ने दी। आरोप लगाया कि उनका बेटे अनुराग पटेल (35) को बीती रात अज्ञात लोगों को धारदार हथियरा से कत्ल कर दिया गया। चौरी पुलिस ने धारा 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

नाचते-गाते मनाया स्वाधीनता दिवस, पूरे जोश के साथ फहराया तिरंगा
तकनीकी खामी से बंद पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक करवाएः जिलाधिकारी

मामले का खुलासा करते हुए एसपी डा. डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मामले की तहकीकात शुरू की गई और सर्विलांसके जरिए मिले साक्ष्य के आधार पर अमन प्रजापति पुत्र वंशनरायण उर्फ वंशू, आकाश पटेल उर्फ भूत पुत्र रघुवंश पटेल और राजन पटेल पुत्र पुनवासी पटेल (निवासीगण रजईपुर, चौरी) का नाम प्रकाश में आया। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर तीनों अभियुक्तों को गुरुवार को कंधिया फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।

इनकी निशानदेही पर जियापुर गोहिलांव की सीमा पर एक बाग से हत्या में प्रयुक्त चापड़ को बरामद किया गया। पूछताछ में तीनों अभियुक्तों अमन, आकाश व राजन ने बताया कि जनवरी,2023 में वह लोग घूमने गए थे। इसके लिए अनुराग पटेल से आकाश ने तीन हजार रुपये उधार लिया गया था। इसी रुपये की वापसी के लिए 12 अगस्त को अनुराग ने फोन कर अमन को बुलाया था।

 परमात्मा से जुड़कर ही मिलेगी मुक्तिः राजेश कुमार
 Independence Day: सामाजिक संस्था ‘नाज’ ने आजादी के दीवानों को किया नमन

देर रात मुलाकात के दौरान ही तीनों आरोपियों ने अनुराग से विवाद किया और गला रेतकर अनुराग की हत्या कर दी। घटना के समय पहने हुए कपड़े, जिस पर खून के दाग लगे थे, उसे अभियुक्त आकाश के भाई विनोद पटेल ने छिपा दिया और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया।

एसओ चौरी मनोज कुमार ने बताया कि हत्यारोपी आकाश के भाई विनोद पटेल की तलाश जारी है। उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए जाएंगे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रामेश्वनाथ यादव, ऋतुराज सिंह, विद्यासागर खरवार, दिनेश कुमार और सोनू कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button