अपराध समाचार

जलेसरगंज और उदियापुर के दो युवक तमंचा संग गिरफ्तार, दहेज हत्या का आरोपी भी धराया

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). सांगीपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनोंके कब्जेसे 12 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। इसी क्रम में लालगंज पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित को गिरफ्तार किया है।

सांगीपुर थाने के उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नवनिर्मित पानी की टंकी (ग्राम पूरे नरायनादास) के पास से पवन मौर्य उर्फ राज मौर्य पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्य (ग्राम उदियापुर, लालगंज) और अनुपम त्रिपाठी पुत्र त्रिभुवननाथ त्रिपाठी (ग्राम सरायलाल मती, जलेशरगंज, लालगंज) को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 12 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।

रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने किया लाठी-डंडे से हमला, वीडियो वायरल
 अंजुमन हाशिमया के सरबराह सरदार हुसैन खां का इंतकाल, सुपुर्द-ए-खाक

दूसरी तरफ लालगंज थाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने धारा 498ए, 304बी, 504, 506 व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त दिलीप कुमार पटेल पुत्र जगतपाल पटेल (ग्राम देवापुर, अजुर्नपुर, लालगंज) को रायपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। धरे गए अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त साड़ी के दो टुकड़े भी बरामद किए गए।

अंतू पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचाः अंतू थाने कीपुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अंतू थाने के दरोगा राकेश चौरसिया अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान अपराध संख्या 199/23, धारा 147, 148, 149, 307, 506 में वांछित चल रहे अभियुक्त सूर्य प्रकाश मिश्र पुत्र रामसमुझ मिश्र और रविशंकर मिश्र पुत्र जयप्रकाश मिश्र (ग्राम डुहिया, महमदापुर, अंतू) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरप्तारी कुशलगढ़ मोड़ के पास से की गई है।

 बालक से दुष्कर्म और हत्या के जुर्म में अभियुक्त को फांसी की सजा
 आटो चालक ने बालक के साथ किया कुकर्म, अभियुक्त गिरफ्तार
साड़ी के सहारे लटकता मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button