लूटपाट, छिनैती करने वाले तीन बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). संगठित गिरोह के जरिए छिनैती, लूटपाट जैसी घटनाओं कोअंजाम देने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की जद में आने वाले दो बदमाश मौजूदा समय में जेल में निरुद्ध हैं। इन्हे ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरोह के विरुद्ध भदोही और वाराणसी में चोरी, छिनैती, लूटपाट व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन केस दर्ज हैं।
यह जानकारी देते हुए एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि संगठित, पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की जा रही अनवर कार्रवाई के क्रम में तीन बदमाशों केखिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एसपी ने बताया कि सुनील कुमार भारतीय पुत्र राजमणि भारतीय (निवासी महरछा, सरायममरेज, प्रयागराज), रामपूजन पुत्र घनश्याम सरोज (निवासी महरछा, सरायममरेज, प्रयागराज) और धर्मेंद्र बिंद पुत्र बंशीधर बिंद (निवासी तुलापुर बयांव, ऊंज, भदोही) के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में थाना सुरियावां क्षेत्र के ग्राम विजयीपुर में ग्राहक सेवा केंद्र लूट के अभियोग में प्रकाश में आए तीनों लुटेरों को जनपदीय पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में नगदी, तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गैंग लीडर सुनील कुमार भारतीय गैंग बनाकर लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता था। तीन के खिलाफ धारा-3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का अभियोग का केस दर्ज किया गया है।