प्रतापगढ़ से दवा लेकर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत
मऊआइमा थाना क्षेत्र के सरायदीना गांव के नजदीक बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर
प्रयागराज (धीरेंद्र केशरवानी). पत्नी के साथ दवा लेने के लिए प्रतापगढ़ जनपद के डेरवा बाजार गए बाइक सवार दंपति की सड़क हादसे (road accident) में मौत हो गई। यह हादसा मऊआइमा थाना क्षेत्र में हरखपुर पेट्रोलपंप के पास बोलेरो की चपेट में आने से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल दंपति को सीएचसी सोरांव पहुंचाया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सोरांव थाना क्षेत्र के सरायदीना गांव निवासी सुरेंद्र कुमार (35) पुत्र रामराज, मंगलवार को अपनी पत्नी गीता (30) को साथ लेकर मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ जनपद के डेरवा बाजार दवा लेने गया था।
दवा लेने के बाद वह सपत्नी घर की तरफ लौट रहा था। जैसे ही वह मऊआइमा थाना क्षेत्र के हरखपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, उसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को देने के साथ-साथ एंबुलेंस सेवा को दी।
मौके पर पहुंची मऊआइमा पुलिस ने घायल दंपति को एंबुलेंस से सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव पहुंचाया, जहां डाक्टर ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी की सांस चल रही थी। डाक्टर ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसे भी बचाया नहीं जा सका। पहचान होने के बाद पुलिस ने इस हादसे की जानकारी घरवालों को दी। दर्दनाक हादसे की सूचना होते ही रोते-बिलखते परिजन भी सीएचसी पहुंच गए।
सुरेंद्र कुमार के दो बेटे हैं। वह खेती-किसानी कर परिवार की आजीविका चलाता था। एक साथ दंपति की मौत से दोनों बेटों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया। सुरेंद्र कुमार मूल रूप से सोरांव थाना क्षेत्र के पजावा गोहरी का निवासी था। उसने एक दशक पूर्व सराय दीना गांव में जमीन खरीदी थी, तभी से वह यहां बस गया था।
स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज. थरवई पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थरवई थाने के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान मंगलवार को शशिप्रकाश मिश्र उर्फ मनीष मिश्र पुत्र दयाशंकर मिश्र (निवासी चकियाघाट, थरवई) को 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।