अपराध समाचार

डुप्लीकेट सिम से गच्चा देकर 45 लाख उड़ाया, भदोही पुलिस ने चार जालसाजों को दबोचा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). चेक की क्लोनिंग कर 45 लाख रुपये उड़ाने वाले गिरोह के चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी ज्ञानपुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की है। पुलिस ने उड़ाई गई रकम को भी खाते में फ्रीज करा दिया है। आरोपियों के पास से चेक, तीन फर्जी आधार कार्ड, चार एटीएम कार्ड और घटना में इस्तेमाल छह मोबाइल बरामद हुए हैं।

इस पूरी घटना में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा अमेठी का एक बीसी एजेंट भी शामिल है। आरोपियों ने चेक की क्लोनिंग कर धनराशि खाते में ट्रांसफर कराई थी। जांच के दौरान आधार से लिंक मोबाइल नंबर के लिए फर्जी सिमकार्ड तैयार करवाया गया और वेरिफिकेशन काल के दौरान शाखा प्रबंधक को गुमराह किया गया। आरोपियों के खिलाफ अमेठी, प्रतापगढ़ में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, लूट व अपहरण का आधा दर्जन केस दर्ज है। यह गिरफ्तारी ऊंज थाना क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ से की गई है।

कांवड़ यात्राः सावन में सीसीटीवी से होगी गंगा घाटों, मार्गों और शिव मंदिरों की निगरानी
लाठी-डंडा, बल्लम लेकर जुटे दबंगों ने गिराई बाउंड्री, नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

उक्त खुलासे की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश भराती ने बताया कि एक जून को एक शिकायत मिली थी, जिसमें बैंक आफ बड़ौदा के एक खाते से 45 लाख रुपये निकाल लिया गया था। मामले में धारा-419, 420, 467, 468, 471 का केस दर्ज किया गया था। मामले की छानबीन में जुटी साइबर सेल व ज्ञानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जालसाज गिरोह के सरगना सहित चार जालसालों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के कब्जे से तीन अदद कूटरचित व जाली चेकलिफ, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व आधा दर्जन मोबाइल भी बरामद हुए। इससे भी बड़ी बात यह है कि उड़ाई गई 45 लाख रुपये की भारीभरकम धनराशि बैंक खाते में ही मिली।

इस गिरोह में बैंक ऑफ बड़ौदा की अमेठी शाखा का बीसी एजेंट भी शामिल है। गिरोह ने फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का स्वैब सिम कार्ड तैयार किया था। बैंक प्रबंधक द्वारा वेरिफिकेशन कॉल के दौरान फर्जी तरीके से जालसाजों ने प्रबंधक को गुमराह कर पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति दी थी।

भदोही के कालीन कारीगरों ने बढ़ाया भदोही का गौरवः सांसद रमेशचंद्र बिंद
 रेलवे स्टेशन पर मिला नाबालिग को भगाने का आरोपी, अपहृता बरामद

डुप्लीकेट सिमकार्ड का करते थे इस्तेमालः गिरोह के निशाने पर अधिक धनराशि वाले और भी बैंक खाते थे। बरामद जाली चेक के माध्यम और भी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी थी। जालसाजों ने बताया कि हम लोगों का फर्जी चेक के माध्यम से दूसरों के बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर कर लेने का संगठित गिरोह है। गिरोह में शामिल जनपद अमेठी के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बीसी एजेंट द्वारा अधिक धनराशि वाले खातों की जानकारी की जाती है। हम लोग शिकायतकर्ता के बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक खाता का फर्जी चेक तैयार कर रकम उड़ा लेते हैं। इसके लिए खाताधारक के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का फर्जी सिम कार्ड लेकर वेरिफिकेशन कर बैंक को गुमराह कर देते हैं।

एसपी ने टीम को दिया 25 हजार का इनामः उक्त मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर सेल के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, एचसीपी राधेश्याम कुशवाहा, इंदु प्रकाश गौतम, अंकित त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ल, रोहन वर्मा ज्ञानपुर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर, एसआई श्यामजीत यादव, बृजेश कुमार राय, अभिषेक सिंह, आजाद भारती शामिल रहे। एसपी डा. अनिल कुमार ने टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इन जालसाजों की हुई गिरफ्तारी- सरगना वीरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र रामनिहोर सिंह (निवासी बड़गांव, संग्रामपुर, जनपद अमेठी), बीसी एजेंट परमात्मादीन यादव पुत्र विश्वनाथ यादव (निवासी वंशवन पट्टी, संग्रामपुर, जनपद अमेठी), प्रदीप कुमार सिंह पुत्र शिव बख्स सिंह (ग्राम रामनगर पूरेटिम सिंह, थाना धनपतगंज, सुल्तानपुर), सौरभ कुमार पांडेय पुत्र धर्मराज पांडेय (निवासी नरहरपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद सुल्तानपुर)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button