अपराध समाचार

सेननगर और मवैया मोड़ से धरे गए चोर, चोरी की बैट्री बरामद

शंकरगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में की गिरफ्तारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारियां सेननगर और मवैया मोड़ से की गई हैं। पुलिस ने चोरी की एक बैट्री भी रिकवर की है। एसआई अश्विनी कुमार वर्मा ने बताया कि धारा 379 के संबंध में दर्ज केस के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

क्षेत्र के महैवा पहलवान मोड़ से शत्रुघ्न आदिवासी पुत्र कामता प्रसाद आदिवासी (निवासी ग्राम अकौरिया) और लवकुश आदिवासी पुत्र प्रवेशमन आदिवासी (निवासी उपरोक्त) को मुखबिर की सूचना पर धरा गया। इनके कब्जे से चोरी की एक बैट्री भी बरामद हुई है। पूछताछ के बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दोनों का चालान भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल बलिराम सिंह और दीप कुमार भी शामिल रहे।

 समस्याओं के समाधान से ही निकलता है सफलता का रास्ताः नवीन झा
 घर में घुस किया बलात्कार, 24 घंटे में पुलिस ने पहुंचाया हवालात

सेननगर तिराहे से धरा गया शिवकुमार: इसी तरह शंकरगढ़ पुलिस ने चोरी के ही मामले में शिवकुमार को गिरफ्तार किया है। एसआई ऋतुराज सिंह ने बताया कि धारा 379 के एक मामले में शिवकुमार कुशवाहा पुत्र दुबरी कुशवाहा को आज सेननगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिवकुमार कुशवाहा पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पंतरवा तालाब के पास का निवासी है। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है।

भदोही में आकर फंसे तस्कर, पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी एक करोड़ रुपये की शराब
52 बीघे तालाब पर पहलवानों ने दिखाई दांवपेंच, विनोद और राणा ने मारा मैदान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button