29 टन पाइप, आधा दर्जन मालवाहक के साथ तीन अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार
नमामि गंगे जलापूर्ति विभाग की सरकारी योजना की है बरामद पाइप
सोनभद्र (the live ink desk). भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर जल योजना (नमामि गंगे) के तहत जनपद में एलएंडटी के तहत पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य चल रहा है। शातिर चोरों ने हाल के दिनों में उक्त योजना की कीमती पाइप की कई स्थानों से चोरी कर ली थी। इसी की छानबीन के दौरान पुख्ता सुराग मिला। इस आधार पर जनपद के अनपरा थाने की पुलिस ने धनखड़ मोड़, बैरपान से तीन ट्रकों में लदी 29 टन पाइप बरामद की गई है।
बरामद पाइप 87 नग है। इसका फर्जी कागजात तैयार कर बेचने की तैयारी थी। इस दौरान मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना में प्रयुक्त आधा दर्जन वाहनों को भी बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि छापे के दौरान दो संदिग्ध अंधेरे कालाभ उठाकर भाग निकले। जिनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः मिर्जापुरः 22 लाख की हेरोइन संग सुल्ताना परवीन उर्फ आंटी गिरफ्तार
2200 रुपये प्रति कुंतल में करते थे सौदाः चोरों के कब्जे से बोलेरो बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि बोलेरो की नंबर प्लेट निकालकर पहले रेकी की जाती थी, उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इसके बाद फर्जी कागजात तैयार कर चुराई गई पाइपों को 2200 रुपये प्रति कुंतल की दर से बेचा जाता था। इस दौरान ट्रक चालकों को केवल यह बताया जाता था कि माल रिजेक्टेड है। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद धरे गए शातिर चोर विकास कुमार पटेल पुत्र जयराम पटेल (निवासी कुसही, दिनारा, रोहतास, बिहार, हाल पता कटेसर रतनपुर पड़ाव, मुगलसराय, चंदौली), संदीप कुमार पटेल पुत्र जयराम पटेल (निवासी उपरोक्त) और अमित उर्फ अनुपम पांडेय पुत्र सिद्धनाथ पांडेय (निवासी हुसैनीपुर, महराजगंज, औराई, भदोही) का चालान भेज दिया गया है। इस गैंग का सरगना विकास कुमार है। उसके खिलाफ जनपद के हलिया थाने में भी केस दर्ज है।
यह भी पढ़ेंः प्रियांशु के शानदार शतक से आजाद स्पोर्ट्स ने भारी अंतर से जीता मैच