अपराध समाचार

स्कूल पढ़ने गए कक्षा दो के छात्र की मौत, शव छोड़ भाग निकले शिक्षक

स्कूल से प्रबंधक भी फरार, मां की तहरीर पर मैनेजर और प्रिंसिपल पर मुकदमा

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). स्कूल बैग लेकर पढ़ने गए कक्षा को एक छात्र की संदिग्ध दशा में स्कूल में ही मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन सोरांवथाने पहुंचे और मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी। सोरांव पुलिस ने मृतक छात्र की मां संगीताकी तहरीर पर स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा गया है।

यह विद्यालय सोरांव थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में स्थित है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है मामले में जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर निवासी माताफेर ने अपने पौत्र आदर्श (10) का दाखिला शास्त्री नगर स्थित एमएलएस विद्यालय में कक्षा 2 में कराया था। बुधवार को आदर्श स्कूल आया था। दोपहर अचानक माताफेर को यह सूचना मिली कि आदर्श की तबियत बिगड़ गई है, जिसे लेकर विद्यालय के अध्यापक एक निजी नर्सिंग होम में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।इके बाद आदर्श को प्रयागराज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 SDM Jyoti Case: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी निलंबन की गाज
 Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति नहीं हुईं पेश, अब 18 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

सूचना मिलते ही जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो विद्यालय के अध्यापक बच्चे का शव छोड़कर भाग निकले। इससे आक्रोशित परिजन बच्चे का शव लेकर सोरांव थाने पहुंचे और विद्यालय प्रबंधतंत्र  के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजा। समाचार लिखे जाने तक दर्जनों की संख्या में थाने पर मौजूद रहे।

बताते चलें कि आदर्श दो भाइयों में छोटा था। आदर्श के पिता मुन्ना सरोज बाहर रहकर मजदूरी  करता है। घटना को लेकर मृतक की मां संगीता देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, विद्यालय के प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव भी मौके से नदारद हैं। विद्यालय प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई।

कहीं देखी है ऐसी मनमानीः 4.80 लाख डकारने के लिए फर्जी कागज भी नहीं बनाया!
पावर हाउस में फ्यूज जोड़ते समय लगा एचटी लाइन का झटका, प्राइवेट लाइनमैन की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button