अपराध समाचार

Ghurpur Police: तीन अलग-अलग मामलों के पांच वारंटी गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). घूरपुर पुलिस (Ghurpur Police) ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जेएम चतुर्थ न्यायालय ने धारा 323, 504 में विनोद भारतीया पुत्र स्व. नीरू उर्फ मीरू  और राजकुमार भारतीया पुत्र स्व. नीरू उर्फ मीरू (निवासीगण ग्राम नीबू खुर्द, घूरपुर) के खिलाफ वारंट जारी किया था।

इसी क्रम में जेएम चतुर्थ न्यायालय ने धारा 323, 504 के रोपी दस्सू लाल भारतीय पुत्र छोटेलाल  और विनय कुमार पुत्र दस्सू लाल (नीबी, तालुका खुर्द, घूरपुर) और स्पेशल जिला एवं सत्र न्यायालय ने धारा 379, 411, 413 के अभियुक्त अशोक कुमार पटेल पुत्र स्व. बाल गोविंद पटेल (ग्राम मुरादपुर, घूरपुर) के खिलाफ वारंट जारीकिया था।

घूरपुर पुलिस (Ghurpur Police) ने सभी वारंटियों विनोद भारतीया पुत्र स्व. नीरू उर्फ मीरू, राजकुमार भारतीया पुत्र स्व. नीरू उर्फ मीरू, दस्सू लाल भारतीय पुत्र छोटेलाल, विनय कुमार पुत्र दस्सू लाल और अशोक कुमार पटेल पुत्र स्व. बाल गोविंद पटेल को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अमित कुमार, विक्की कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

सौरभ देव उर्फ वीरु पासी बने समाजवादी पार्टी महानगर उपाध्यक्ष
 माफिया Atiq Ahmed के वकील विजय मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन
Jawahar Navodaya Vidyalaya: कक्षा-6 में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक करें आवेदन
Atiq Ahmed: जब्त की जाएगी 12 करोड़ रुपये की प्रापर्टी, 14 लोगों से जबरिया करवाया था बैनामा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button