अपराध समाचार

सोरांव में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, चार के खिलाफ नामजद मुकदमा

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). सोरांव थाना क्षेत्र के तक्खू का पूरा गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जानकारी परिजनों को आज सुबह हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सोरांव थाने की पुलिस के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में सोरांव पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक तक्खू का पूरा निवासी राजेंद्र पटेल (32) पुत्र मुनीम पटेल का अपने पिता मुनीम पटेल उर्फ राधेश्याम से बीते चार अगस्त को पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिस पर गांव के ही प्रभु पटेल, भल्लू, अरविंद, महेंद्र आदि द्वारा राजेंद्र पटेल को डाट-फटकार कर बीच-बचाव किया और मामला शांत करा दिया था।

 मछली मारने गए युवक की धोबिया तालाब में डूबकर मौत
डेढ़ मीटर से अधिक बढ़ा गंगा और यमुना का पानी, बंधवा मंदिर के करीब पहुंचा

इसी बीच पांच अगस्त को उसी बात को लेकर प्रभु आदि से राजेंद्र का पुनः विवाद शुरू हो गया। जिस पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकार कर मौके से भगा दिया था। आरोपित है कि पुलिस के जाने के बाद आरोपी प्रभु पटेल, भल्लू, अरविंद व महेंद्र ने राजेंद्र को लाठी-डंडे व लात-घूसों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

गंभीर अवस्था में घायल राजेंद्र अपने गांव के बाहर वाले मकान में ही सो गया। सुबह जब काफी देर तक राजेंद्र नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान बाहर वाले मकान में राजेंद्र का शव मिला। बेटे की लाश देख परिजनोंके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया।

इस मामले में मृतक के पिता राधेश्याम पुत्र पीतांबर की तहरीर पर उपरोक्त प्रभु आदि के विरुद्ध गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा लिखा है, साथ ही दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

राजा कमलाकर इंटर कालेज में माध्यमिक विद्यालयों की बैठक आठ को
समाजवादी पार्टी की सेक्टरवार जन पंचायत नौ को, गिनाई जाएंगी उपलब्धियां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button