भूमिहार ब्राह्मण समाज के संरक्षक का सड़क हादसे में निधन, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
प्रयागराज (ज्ञानप्रकाश राय). शिवगढ़ चौराहे के समीप सड़क पार कर रहे बुजुर्ग रज्जन प्रसाद पांडेय की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा प्रयागराज-फैजाबाद हाईवे पर गुरुवार को पूर्वाह्न हुआ। रज्जन प्रसाद पांडेय 75 वर्ष के थे और वह भूमिहार ब्राह्मण समाज के संरक्षक थे। जैसे ही इस हादसे की जानकारी समाज के लोगों को हुई, मौके पर तमाम लोग जमा हो गए। उनका अंतिम संस्कार आज, यानी शुक्रवार को किया जाएगा। रज्जन के निधन पर शोक संवेदना जताने वालों का उनके आवास पर तांता लगा हुआ है।
अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- लोकतंत्र नहीं आपका परिवार खतरे में है |
हाईकोर्ट का आदेशः वेबसाइट पर OBC आयोग की रिपोर्ट अपलोड करे प्रदेश सरकार |
स्कूल बस की फिटनेस फेल, दो स्लीपर बस समेत 17 का चालान |
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गौरा के रहने वाले रज्जन प्रसाद पांडेय (75) गुरुवार को किसी कार्य से शिवगढ़ बाजार आए थे। शिवगढ़ चौराहे पर साइकिल लेकर वह पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। हादसे में रज्जन प्रसाद पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों कीसूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी परिजनों को दी। सूचना होते ही आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच गए और घायल रज्जनप्रसाद पांडेय को इलाज के लिए एसआरएन ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को चीरघर भेज दिया है।
फिलहाल रज्जनप्रसाद पांडेय के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके पुत्र राजकुमार पांडेय ने बताया कि परिवार के कई सदस्य बाहर रहते हैं, उनके यहां पहुंचने पर आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। दूसरी तरफ भूमिहार ब्राह्मण समाज के संरक्षक रज्जन प्रसाद पांडेय के निधन पर मूलनारायण पांडेय, तेजवी प्रसाद पांडेय, हरिशंकर प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष पंकज प्रधान, महामंत्री रमेश नारायण मिश्र, सेवानिवृत्त आबकारी निरीक्षक हरिमंगल सिंह आदि ने शोक संवेदना जताई है और दो मिनट का मौन रखते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।