अपराध समाचार

बारात में मासूम से दुष्कर्म, जिला अस्पताल रेफरः बुखार की दवा पीने से दो की मौत

जौनपुर (गौरव मिश्र). सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात में बीती रात एक मासूम से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित मासूम को पहले इलाज के लिए सीएचसी सुजानगंज ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी होते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन की।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी ने बताया कि सुजानगंज थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ इस तरह की घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम के साथ-साथ उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना किया। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद जिला स्पताल जौनपुर भेजा गया है। मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

छोला खिलाने के बहाने मासूम को ले गया था आरोपी

यह घटना सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां पर बारात आई थी। बताया जाता है कि बारात में गांव की ही एक महिला अपनी सात वर्षीय पोती व कुछ अन्य बच्चों के साथ आई थी। जब बारातियों का स्वागत किया जा रहा था, तभी एक युवक महिला के साथ आए बच्चों के पास पहुंचा और छोला खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया। उसने सभी बच्चों को छोला दिया और सात वर्षीय बच्ची को अपने साथ लेकर अंधेरे में गुम हो गया। कुछ देर बाद अन्य बच्चे लौटकर महिला के पास पहुंचे तो महिला ने सातवर्षीय बच्ची के बारे में पूछताछ की। बच्चों ने ही महिला को उक्त युवक के द्वारा बच्ची को सात ले जाने की बात बताई गई।

महिला साथ आई पोती की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान वह बच्ची रोते-बिलखते हुए वापस लौटी तो उसकी हालत देख सभी को सांप सूंघ गया। उसकी हालत देख लोगों को माजरा समझने में देर न लगी। आनन-फानन में उसे सीएचसी सुजानगंज ले जाया गया, साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस मामले में वादी पक्ष की तरफ से मिली तहरीर के आधआर पर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। एसओ घनश्याम शुक्ल ने बताया कि पीड़िता की मां की तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

 Horrific Accident: भीषण हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी बस, पांच की मौत
अटल आवासीय विद्यालयः कक्षा छह में प्रवेश के लिए 25 मई तक करें आवेदन
 आखिर कब तक तरसेगा भदोही: प्रयागराज में चार पुल और भदोही को एक भी नहीं!

आयुर्वेदिक दवा चिरायता के सेवन करने से दो की मौत

जौनपुर. जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र में आयुर्वेदिक दवा के सेवन से दो महिलाओं की मौत हो गई। यह मामला बीती देर रात का है। बताया जाता है कि दोनों महिलाओं ने बुखार से बचने के लिए चिरायता नामक आयुर्वेदिक दवा का सेवन किया था। रात हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, पर उन्हे बचाया नहीं जा सका।

चिरायता पीने से हुई मौत का यह प्रकरण खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव का है। जानकारी के मुताबिक मेढ़ा गांव की रहने वाली शारदा देवी (52) पत्नी स्व. अमरजीत गौतम और कुमकुम (26) पुत्री राधेश्याम गौतम कई दिनों से बुखार की चपेट में थीं। अंग्रेजी दवा के साथ दोनों घरेलू उपचार भी कर रही थीं। शनिवार को देर रात दोनों ने चिरायता का सेवन कर लिया था। दवापीने के कुछ देर बाद ही दोनों की हाल बिगड़ने लगी तो परिजन दोनों को कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलापुर पहुंचे, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया।

इसके बाद एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसकेबाद परिजन शव लेकर घर लौट आए। मामले की सूचना मिलने पर खुटहन पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की सहमति पर शव का पंचनामा भरकर शव को चीरघर भेजा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button