अपराध समाचार

चाबी का गुच्छा और लूटपाट का हथियार लेकर आया था शाहजहांपुर के बदमाशों का गिरोह

दो बदमाशों को लगी गोली,  पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन बदमाशों के खिलाफ दर्ज हैं 16 मुकदमे

पश्चिमी यूपी के शाहजहांपुर जनपद के बदमाशों की प्रयागराज में आहट से पुलिस के भी कान खड़े

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ और बारा पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ (Police Encounter) में शाहजहांपुर के पांच बदमाश (Shahjahanpur’s gang) गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें दो बदमाश घायल हुए हैं, जिन्हे एसआरएन ले जाया गया है। पश्चिमी यूपी के रहने वाले इन बदमाशों के पास से चाबी का गुच्छा और लूटपाट का हथियार बरामद हुआ है। वेस्ट यूपी के शाहजहांपुर जनपद से लंबी दूरी तय कर प्रयागराज आने वाले बदमाशों की आहट से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक एसओ शंकरगढ़ अपनी टीम के साथ एनटीपीसी नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दरम्यान प्रभारी निरीक्षक बारा भी  अपनी टीम के साथ पहुंच गए। मुखबिर के जरिए कुछ बदमाशों (Shahjahanpur’s gang) की सूचना मिलने पर दोनों थानों की संयुक्त टीम ने ग्राम कपारी में हीरा फिलिंग स्टेशन व वीके ढाबा के बीच (एनएच-35 बांदा राजमार्ग) स्थित एक बाउंड्री वाल की घेराबंदी की। बाउंड्री वाल के अंदर मौजूद लोगों को पुलिस द्वारा घिर जाने की आशंका होने पर बमबाजी शुरू कर दी गई।

 PPGCL के पास पुलिस मुठभेड़, शाहजहांपुर के दो बदमाश घायल
गांवों में भी सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर, ACP मेजा ने की बैठक

इसके बाद पुलिस की टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग (Police Encounter) कर बदमाशों को काबू में करने की कोशिश की। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए। इस दौरान मौका मिलते ही पुलिस ने बाउंड्री वाल के अंदर जाकर बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को पुलिस कस्टडी में सीएचसी शंकरगढ़ भेजा, जबकि तीन अन्य को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्त में आए शाहजहांपुर के शातिर बदमाशों (Shahjahanpur’s gang) के गिरोह के पास से दो अदद तमंचा, तीन खोखा, लकड़ी का बैट, लोहे की सरिया, प्लास (प्लायर), पेचकस (स्क्रू ड्राइवर) और चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आए इस गिरोह का गंगानगर के थरवई क्षेत्र में हुई लूटपाट व हत्या से ताल्लुक नहीं है। घायल कृष्ण कुमार उर्फ अंडू पुत्र मंगल गिरि (ईशापुर, निगोही, शाहजहांपुर) और कैलाशनाथ पुत्र रामदीन सिंह (निवासी ईशापुर, निगोही, शाहजहांपुर) को एसआरएन ले जाया गया है।

जबकि सही-सलामत अवस्था में धरे गए मोहन लाल उर्फ सपेटा पुत्र छोटे लाल, ओमप्रकाश उर्फ लौकी पुत्र फूल सिंह (निवासी उपरोक्त) और मोती पुत्र सियाराम (निवासी मिलकिया, निगोही, शाहजहांपुर) का चालान भेज दिया गया। शंकरगढ़ पुलिसने इस मामले में धारा 399, 401, 307, 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम का केस लिखा है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह डकैती डालने की तैयारी कर रहा था।

यूपी-उत्तराखंड में दर्ज हैं कुल 16 मुकदमेः गिरोह के सदस्यों के आपराधिक रिकार्ड की बात करें तो कृष्ण कुमार उर्फ अंडू के खिलाफ कबरई (महोबा), चकेरी (कानपुर नगर), बिलसंडा (पीलीभीत) में संगीन धाराओं वाले छह मामले दर्ज हैं। इसी तरह कैलाशनाथ पुत्र रामदीन के खिलाफ थाना कोतवाली (शाहजहांपुर), रौनाही (अयोध्या), थाना गौर (बस्ती), लालगंज (बस्ती), थाना हरैया (बस्ती) में नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार ओमप्रकाश उर्फ लौकी के खिलाफ उत्तराखंड के चंपावत जनपद के थाना बनवसा में एक मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ बारा वीरेंद्र सोनकर, एसओ मनोज कुमार सिंह, एसआई ऋतुराज सिंह, संतोष कुमार, अरविंद कुमार यादव, एचसीपी देवेंद्र सिंह, संजय सिंह, अरुण कुमार, प्रभु नारायण पांडेय, मनोज, दीप कुमार, रामजीत, सिद्धार्थ, सूर्यप्रकाश शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button