Cyber fraud: नौ भुक्तभोगियों के खाते में आए 10 लाख रुपये
जनपद की साइबर सेल ने जनपदवासियों से सतर्क रहने की अपील भी की
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). साइबर ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस द्वारा चलाई जा रही जागरुकता के बावजूद आए दिन लोग साइबर ठगों के झांसे में आ जा रहे हैं। इसी तरह के नौ मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने नौ भुक्तभोगियों के खाते में दस लाख, आठ हजार रुपये वापस करवाए। रुपये वापस मिलने पर खाताधारकों ने साइबर सेल के साथ-साथ भदोही पुलिस का भी आभार जताया है।
यह भी पढ़ेंः कुएं से निकला पिता-पुत्र का शव, SDRF ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि जनपद के साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर अपराध के शिकार नौ लोगों के खाते में 10,08,469 (10 लाख, 08 हजार, 04 सौ, 69 रूपये) रुपये वापस करवाएं हैं। इसमें राजकिशोर प्रसाद (सहायक अध्यापक) के खाते में 7.57 लाख रुपये, लालचंद्र गुप्ता के खाते में 39,000 रुपये, पंकज कुमार सरोज के खाते में 10,500 रुपये, अनीता मौर्या के खाते में 59,970 रुपये, रितिक कुमार दुबे के 1,00,000 रूपये, ओम प्रकाश के खाते में 999 रुपये, भोलानाथ के खाते में में 10,000 रुपये, आशीष यादव के खाते में 8,500 रूपये और ओमप्रकाश जायसवाल के खाते में 22,000 रुपये वापस करवाए गए।
यह भी पढ़ेंः घर में घुस वृद्धा की गोली मारकर हत्या, सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान
1800 से शुरू होता है कस्टमर केयर का नंबरः साइबर क्राइम सेल के अरविंद यादव ने बताया कि अपना एटीएम कार्ड नंबर, सीयूवी नंबर, पासवर्ड, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड व ओटीपी कभी भी किसी के शेयर न करें। कस्टमर केयर नंबर 1800 से शुरू होता है या फिर वह पीएनटी नंबर होगा। ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या थाना साइबर हेल्पडेस्क/जनपद की साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।