फरारी काट रहे दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने पिटवाई डुगडुगी, धारा 82 की नोटिस चस्पा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). धोखाधड़ी, धमकाने और एससीएसटी के मामले में फरारी काट रहे दो अभियुक्तों के ऊपर कुर्की की तलवार लटक रही है। न्यायालय के आदेश पर मुकामी पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की गई है। यदि दोनों समय रहते हाजिर नहीं होते तो धारा 83 की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नोटिस चस्पा करने के दौरानपुलिस ने बाकायदा डुगडुगी पिटवाई।
यह मामला ज्ञानपुर थाना का है। ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि धारा-420, 504, 506 व 3(1) द ध एससी/एसटी एक्ट के अभियोग में अभियुक्तगण राममूरत गुप्ता पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता (निवासी कुवरगंज, ज्ञानपुर) और अभयराज पुत्र जटाशंकर (निवासी भिदुउरा, ज्ञानपुर) वांछित चल रहे हैं और गिरफ्तारी से बचने केलिए लगातार फरारी काट रहे हैं।
Bar Association Koraon: अरुण कुमार अध्यक्ष और विंध्यवासिनी बने मंत्री |
पुंछ में चार विदेशी आतंकवादी ढेर, अभी भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका |
दोनों अभियुक्तों को अदालत के समक्ष उपस्थित होने और अपना पक्ष रखने के लिए न्यायालय ने आदेशित किया है, यदि दोनों उक्त निर्धारित तिथि में हाजिर नहीं होते तो दोनों की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दोनों अभियुक्तों के निवास स्थान पर ज्ञानपुर पुलिस द्वारा मुनादी कराई गई और 82 सीआरपीसी की नोटिस गवाहों के समक्ष चस्पा की गई।
आने-जाने के लिए एक अदद रास्ते को मोहताज हैं सिरोखर के ग्रामीण |
निजी स्वार्थपूर्ति के लिए धड़ाधड़ दी जा रही मान्यता, राजधानी में गरजे खंड शिक्षा अधिकारी |