मेजा में धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के मेजा (Meja) थाना क्षेत्र में एक युवती की सोमवार को भोर में धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई। हत्यारोपी ने बड़ी ही बेरहमी से युवती का गला रेता है। मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर मेजा पुलिस (Meja Police) मौके पर पहुंच गई। उच्चाधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट (Field Unit) ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, साथ ही खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई।
इस मामले में मृतका के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता हैकि जिस पर हत्या का इल्जाम लग रहा है, वह शादीशुदा बताया जा रहा है। फिलहाल शव को चीरघर भेजते हुएपुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Atiq Ahmed: 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन के नाम में जुड़ा ‘माफिया’ |
72 घंटे में सलाखों के पीछे पहुंचा हत्याराः सिंचाई का पैसा मांगने पर कर दिया था कत्ल |
जानकारी के मुताबिक मेजा थाना क्षेत्र के इसौटा गांव निवासी विजयशंकर मिश्र की पुत्री प्रिया मिश्रा (20) अपने कमरे में सोई थी। इसी दौरान प्रिया की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उक्त मामले की खबर मिलते ही एसीपी विमल किशोर मिश्र, कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र, चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों से भी जानकारी ली।
लिखापढ़ी के बाद शव को कब्जे में लेकर चीरघऱ भेज दिया गया है। युवती की हत्या किन कारणों से की गई है और किसने की है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या पड़ोस के एक युवक ने की है।