अपराध समाचार

बहुरूपिया मनोज उर्फ गुड्डन ने RTO बन 50 हजार वसूला, SP से की गई शिकायत

The live ink desk. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) के द्वारा मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन नामक व्यक्ति के खिलाफ क्षद्म नाम धर कर वसूली करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक (SP) से की गई है। यह मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद का है। शहडोल के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के द्वारा एसपी (SP) से की गई शिकायत के मुताबिक मनोज उर्फ गुड्डन ने खुद को आरटीओ (RTO) बताते हुए एक वाहन स्वामी से 50 हजार रुपये वसूल लिए।

पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन के द्वारा विवेकानंद शर्मा (निवासी अनूपपुर) से 50 हजार रुपये फर्जी तरीके से वसूल लिए गे। विवेकानंद शर्मा कोयला परिवहन का कार्य करते हैं। जानकारी होने पर विवेकानंद शर्मा ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना कोतवाली में की गई है। वसूली गई रकम मनोज के द्वारा अपने बैंक खाते में डलवाई गई है।

टाफी खाने से सगी बहनों की मौत, कड़ा धाम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
फाल आर्मीवर्म से ऐसे करें फसल की सुरक्षा, डिप्टी डायरेक्टर एजी को मिलाएं फोन

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) आशुतोष सिंह भदौरिया का कहना है कि मनोज उर्फ गुड्डन पहले भी इस तरह के कार्यों में संलिप्त रहा है। कभी परिवहन विभाग तो कभी पुलिस विभाग के नाम पर वह लोगों को ठगता आ रहा है। एक बार इस तरह के मामलों को लेकर मनोज को समझाया गया था। इससे नाराज होकर उसने RTO के खिलाफ ही थाना सोहागपुर में धमकाने की शिकायत कर दी थी।

इसके बाद हाल के दिनों में वह खुद को पत्रकार बताते हुए वाहन संचालकों, विभिन्न अधिकारियों और व्यापारियों से वसूली करने लगा है।

 चोरी की बैट्री के साथ शंकरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
कैंब्रिज हाईस्कूल में पूरे उत्साह के साथ मना आजादी का जश्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button