गैर इरादतन हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, शराब की शीशी से किया था प्रहार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल शराब की शीशी भी बरामद की गई है। एसओ मनोज कुमार ने बताया कि अभियुक्त ने अंग्रेजी शराब की शीशी से सिर पर प्रहार कर दिया था, जिससे युवक कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
एसओ ने बताया कि रविवार को थाने की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना शंकरगढ़ में पंजीकृत अपराध संख्या 80/2023, धारा 304, 504 में वांछित चल रहे अभियुक्त राजितराम आदिवासी पुत्र स्व. हिंछमणि आदिवासी (ग्राम कौदी, थाना खीरी) को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त राजितराम आदिवासी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (UP70-EJ–7497) और आला कत्ल के रूप में खाली शराब की शीशी बरामद की गई है। पूछताछ के बाद अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल रामजीत यादव, प्रभुनारायण पांडेय शामिल रहे।