भाभी के मायके पहुंच खुद को गोली से उड़ाया
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रविवार की देर शाम भाभी के मायके आए एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर जब घरवाले दौड़े तो रसोईघर में उसका शव पड़ा था। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद शव को चीरघर भेज दिया गया। युवक ने आत्महत्या क्यों की, यह साफ नहीं हो सका है। यह घटना गंगापार के सरायइनायत थाना क्षेत्र के हबूसा मोड़ (हनुमानगंज) की है। एसपी गंगापार ने भी घटनास्थल का मुआयन किया।
यह भी पढ़ेंः सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत, गुब्बारे में हवा भरते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यमुनापार के नैनी कोतवालीक्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला निवासी विजय सोनकर (28) पुत्र सुरेश सोनकर के चचेरे भाई शीबू सोनकर की ससुराल हबूसा मोड़ में है। इन दिनों विजय की भाभी नीलम अपने मायके में है। बताया जाता है कि रविवार की शाम को विजय सोनकर अपनी भाभी के घर पहुंचा और भाभी को खोजते हुए रसोईघर में चला गया। जहां कोई नहीं था। इसके बाद विजय सोनकर ने रसोईघर में कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले दहशत में आ गए और भागते हुए रसोईघर की तरफ पहुंचे, जहां विजय का शव पड़ा था। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग में फतेहपुर के युवक ने प्रयागराज में खुद को गोली मारी
एसपी गंगापार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ में पता चला कि विजय सोनकर ने आवेश में आकर अपनी भतीजी के हाथ से मोबाइल छीनड़कर तोड़ दिया था। इस मामले में एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि घरवालों ने झगड़े आदि की बातसे इनकार किया है। हादसे की सूचना मृतक के परिवारीजनों को दे दी गई है। शव को चीरघर भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।