मोढ़ बाजार में टेलीफोन एक्सचेंज के समीप मिला युवक का शव
भदोही. मोढ़ बाजार के टेलीफोन एक्सचेंज समीप बुधवार को एक युवक का शव पाया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा आई पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोढ़ चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार यादव ने बताया कि परिजनों के अनुरोध पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के बरदवा गांव के रहने वाले मंजूर अली रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। उनका बेटा कमालू अली उर्फ गुड्डू (40) शराब का लती हो गया था। कमालू की इस आदत से न सिर्फ उसके गांव के लोग बल्कि, मोढ़ बाजार के लोग भी बखूबी वाकिफ थे। बताया जाता है कि बुधवार को वह घर से मोढ़ बाजार आया था।
इसके बाद कैसे और क्या हुआ, किसी को पता नहीं चल पाया और कुछ समय के बाद कमालू अली का शव करियांवा बाईपास के टेलीफोन एक्सचेंज के सामने खाली जमीन पर पाया गया।
स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज मोढ़ अरविंद कुमार यादव मौके पर पहुंचें और आवश्यक कार्य़वाही की। कमालू को चार बेटियां और एक बेटा है।