अपराध समाचार

कंपनीबाग में दिनदहाड़े युवती की हत्या, बेटे को छोड़ने स्कूल गई थी इरम सिद्दीकी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सिविल लाइंस के पूर्वी छोर पर स्थित कंपनी बाग में गेट संख्या एक के पास शनिवार को दोपहर एक महिला की हत्या कर दी गई। उसका शव स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने शव की पहचान करवाई और चीरघर भेज दिया। दूसरी तरफ, उक्त महिला के घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू हुई तो जानकारी करते हुए परिजन पुलिस के पास पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक अतरसुइया के मालवीयनगर निवासी इरम सिद्दीकी पत्नी असद अपने ससुराली परिजनों के साथ रहती थी। उसका पति रोजी-रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। इरम सिद्दीकी का बेटा सेंट जोसेफ स्कूल में यूकेजी में पढ़ता है। बताया जाता हैकि शनिवार को वह अपने परिवारी सदस्य के साथ बेटे को स्कूल छोड़ने आई थी। चूंकि स्कूल मार्निंग का चल रहा है, इसलिए उसे जल्दी ही बेटे को स्कूल से लेकर वापस भी जाना था। इस वजह से वह बेटे को छोड़ने के बाद घर नहीं लौटी और समय काटने के लिहाज से कंपनीबाग में चली गई।

UP Nikay Chunav: नगर निगम की सभी 17 सीटों पर भाजपा का कब्जा, योगी ने दी बधाई
गणेश केसरवानी बने प्रयागराज के मेयर, नगर पंचायतों में निर्दलियों का जलवा
 Prayagraj-Ayodhya Highway पर बेकाबू कार ने चार लोगों को रौंदा, चक्काजाम

दोपहर बाद उसका शव कंपनी बाग में गेट संख्या एक (मजार के पास) के पास पाया गया। बताया जाता है कि जब दोपहर तक इरम सिद्दीकी अपने बेटे को लेने स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल से उसके घरवालों के पास फोन गया तो लोगों को मालूम हुआ कि इरम अभी तक स्कूल नहीं गई। इसी के बाद परिजनों ने इरम की खोजबीन शुरू की और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

इस मामले में कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि क्षेत्र के कंपनी बाग के गेट संख्या एक के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने की कोशिश की। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। ममले में परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इरम सिद्दीकी के सिर और चेहरे पर वजनी वस्तु से प्रहार किया गया है।

फिलहाल, प्राथमिक छानबीन में यहपता चला कि इरम के बेटे का स्कूल सुबह आठ बजे का था और साढ़े दस बजे छुट्टी होनी थी। यह भी पता चला कि आठ बजे बेटे को छोड़ने के बाद वह तकरीबन साढ़े नौ बजे कंपनी बाग पहुंची थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

बगावत ने बदला समीकरणः सपा-भाजपा को पछाड़ निर्दल प्रत्याशी पार्वती ने मारा मैदान
नगर पंचायत घोसिया में बेबी बानो और खमरिया में हाजी महमूद बने प्रथम नागरिक
शहरी मतदाताओं ने चुना नया चेहराः निर्दल जीतेंद्र और बसपा प्रत्याशी नर्गिश को मिली जीत

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button