मानसिक अस्वस्थ युवक ने लगाई फांसी, दो माह पहले हुआ था पिता का निधन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर ऊंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को चीरघर भेजा। प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। दो माह पहले ही युवक के पिता का भी देहांत हुआ था।
आत्महत्या का यह मामाल ऊंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है। यहां के रहने वाले शिवम अग्रहरि (24) पुत्र शत्रुघ्न ने बीती रात फांसी लगा जान दे दी। इस मामले की जानकारी आज सुबह हो पाई। शिवम के माता-पिता व अन्य भाई बहन रोजी-रोजगार के सिलसिले में सूरत, गुजरात में रहते हैं। जबकि मानसिक रूप से स्वस्थ न होने के कारण शिवम अग्रहरि अपनी बुआ रुक्मिणी के साथ घर पर रहता था।
बताया जाता है कि बीती रात शिवम ने साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी लोगों को आज सुबह सात बजे हो पाई। इसकी सूचना रोही पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पटेल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि दो माह पूर्व शिवम के पिता शत्रुघ्न का निधन हो गया था। इसी दौरान शिवम के छोटे भाई संजय की शादी तय हो गई थी। पिता के निधन के बाद घर में खुशियां दस्तक देने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही शिवम के द्वारा की गई आत्महत्या से मातम पसर गया है। परिजन ने बताया कि शिवम जब आठ वर्ष का था, तभी से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। काफी इलाज के बाद भी उसे कोई लाभ नहीं हुआ। इसी वजह से उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी।