अपराध समाचार
घर में घुस किया बलात्कार, 24 घंटे में पुलिस ने पहुंचाया हवालात
भदोही. युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला औराई थाना क्षेत्र का है। इस मामले की शिकायत औराई पुलिस को एक दिन पहले, अर्थात सोमवार को ही मिली थी और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
पीड़िता के द्वारा औराई पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक यह घटना 18 अगस्त की रात की है। आरोपी ने देर रात घर में घुसकर पीड़िता के जिस्म से खिलवाड़ किया। इस मामले में पुलिस ने धारा-376 के तहत नामजद केस दर्ज किया।
मामले में औराई थाने के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ आरोपी रामरती बिंद पुत्र राम आसरे बिंद (निवासी ठेगीपुर, औराई) को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी कटरा अंडर पास के नजदीक से की गई। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया।
नाबालिग से बलात्कार के आरोपी के घर कुर्की की तैयारी, नोटिस चस्पा |
भदोही में आकर फंसे तस्कर, पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी एक करोड़ रुपये की शराब |