अपराध समाचार

NH से 1.3 क्विंटल गांजा संग आठ तस्कर गिरफ्तार, स्वाट और ऊंज पुलिस ने दबोचा

दो लग्जरी गाड़ियां, दस मोबाइल फोन भी बरामद, दो अलग-अलग गिरोह की हुई है गिरफ्तारी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिले की स्वाट और ऊंज थाने की संयुक्त टीम ने बीती रात नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान आठ गांजा तस्करों को गिरफ्तार (smugglers arrested) किया है। इनके कब्जे से दो लग्जरी कार बरामद हुई है, जिसमें छिपाकर गांजा उड़ीसा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। गांजा की बाजारू कीमत 26 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि वाहन समेत कुल 38 लाख के माल-वाहन की बरामदगी हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि थाना ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी के दो अलग-अलग गिरोहों के आठ शातिरों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से बरामद दो लग्जरी चार पहिया वाहनों में 1.3 क्विंटल गांजा (कीमती करीब 26 लाख) और 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

घर पर बैठे थे मेहमान, तभी पिता ने माहभर पहले ब्याही बेटी को मार दी गोली

बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी चार पहिया वाहनों की कुल कीमत करीब 38 लाख रुपये है। इस मामले में दो अलग-अलग मुकदमों में धारा-8/20/25 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट का केस लिखा गया है। एएसपी ने बताया कि गांजा तस्करों के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। इनके आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है।

प्रयागराज और आसपास करते थे सप्लाईः पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह गिरोह उड़ीसा के जंगल से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर प्रयागराज व आस-पास के इलाकों में गांजा सप्लाई का काम करता आ रहा था। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में ऊंज प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव, शमशाद खां, अखिलेश्वर सिंह यादव, सुरेश कुशवाहा, अनिल सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, विकास जायसवाल, शशिकांत सिंह यादव, स्वाट टीम से प्रदीप सिंह, शाबान खां, इमरान, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, अजय यादव, राजेश सिंह, मन्नू सिंह, दीपक यादव, सुनील कनौजिया, सुनिल पाल व गोपाल खरवार शामिल रहे।

गर्मी निचोड़ रही शरीर की एनर्जी, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
भ्रष्टाचार के खिलाफ Former MLA ने खोला मोर्चा, एक जुलाई से जेल भरो आंदोलन

दो गिरोह के इन तस्करों की हुई गिरफ्तारीः पुलिस ने गिरफ्त में आए गैंग लीडर पंकज सिंह उर्फ राड पुत्र नवल सिंह (घोसिला, थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी), शुभम सिंह पुत्र समरजीत सिंह (सियरहा, थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी), अर्जुन यादव पुत्र छेदी यादव (टकेसर, थाना मुगलसराय, चंदौली), रामलखन गौड़ पुत्र स्व. रामजियावन गौड़ (रसुलहा, कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी) और दूसरे गिरोह के गैंगलीडर विजय कुमार शुक्ल पुत्र स्व. श्रीनाथ शुक्ल (दीपापुर, राजा तालाब, वाराणसी), असलम पुत्र वाजिद अली (भटेवरा, सुरियावां, भदोही), राघवेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह (बलीपुर, सुरियावां, भदोही) और कुंदन राय पुत्र स्नेही राय (सिंहपुर, फेफना बलिया) का चालान भेज दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button