चोरी की मोटरसाइकिल संग दो चोर गिरफ्तार, दो बाल अपचारी भी धराए
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो बाल अपचारी भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। यह गिरफ्तारी एसआई अमरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ शिवराजपुर-प्रतापपुर मार्ग पर वन विभाग के पास से की है।
यह जानकारीदेते हुए एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने की पुलिस टीम ने वन विभाग के नजदीक से चोरी की बाइक के साथ दो चोरों मंगला बिंद पुत्र श्रीराम ललक (सुक्खू का पूरा, घूरपुर) और सचिन कुमार बिंद पुत्र कमलेश कुमार बिंद (निवासी उपरोक्त) को धर दबोचा। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल (यूपी70-ईएस-3082) बरामद हुई है। दोनों शातिर चोरों के साथ दो बाल अपचारी भी धरे गए हैं।
पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। केस दर्ज कर दोनों चोरों का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विवेक कुमार राय के साथ शशिकांत यादव, अरुण यादव, दीपकुमार, बलिराम सिंह भी शामिलरहे।
इंस्पेक्टर समेत 13 दरोगाओं को मिली तैनाती, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर |
50 गिरोहों के 168 पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई |