अपराध समाचार

Police encounter: कानपुर में चोरी कर बिहार जा रहे थे बेचने, पहुंच गए हवालात

गोपीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम ने की गिरफ्तारी

मालवाहक सहित 8.5 लाख रुपये का सामान बराद, तीन गिरफ्तार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कानपुर सिटी के नौबस्ता से लाखों की चोरी कर बिहार जा रहे तीन चोरों को मालवाहक समेत गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच और गोपीगंजकी पुलिस टीम ने की है। चोरों ने पूछताछ में बताया कि वह चुराए गए माल को बिहार जाकर बेचने की फिराक में थे। इस गिरोह के कब्जे से 8.5 लाख रुपये का माल (वाहन सहित) बरामद हुआ है। बरामद माल चोरी के पिकअप (मालवाहक) में 102 पेटियों और चार बोरियों में रखा था।

यह गिरफ्तारी पुलिस टीम ने बीती रात गश्त के दौरान की है। इस गिरोह के खिलाफ भदोही, कानपुर नगर/देहात, बांदा, प्रयागराज में चोरी, जालसाजी, हत्या के प्रयास से संबंधित कुल डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में खलल की आशंका पर तीन पेशेवर अपराधी जिला बदर

यह भी पढ़ेंः ताइवान के समुद्री क्षेत्र में घुसे चीनी सेना के 43 लड़ाकू विमान

यह भी पढ़ेंः देवांश की घातक गेंदबाजी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी को दिलाई जीत

सीओ ज्ञानपुर ने बताया कि थाना गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बीती रात गश्त पर थी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओबीटी कंपनी के सामने से एक मालवाहक को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें चोरी का मालपाया गया। इस पर पुलिस ने वाहन सवार दीपक सचान पुत्र स्व. रामबाबू (निवासी बम्हौरी, सजेती, कानपुर नगर), अवधेश कुमार पुत्र हरीलाल बिंद (निवासी गोसाईपुर, बिहरोजपुर, गोपीगंज, भदोही) और चंद्र प्रकाश पुत्र मानिक चंद (निवासी रेहटा, अनपरा, सोनभद्र) को कस्टडी में ले लिया गया।

पुलिस टीम पर मनबढ़ चोरों ने किया फायरः सीओ ने बताया कि चोरी के मालवाहक से नौबस्ता (कानपुर नगर) से चोरी किया हुआ माल 102 पेटियों और चार बोरियों में रखकर बिहार ले जाया जा रहा था। बरामद माल की वाहन समेत कुल कीमत 8.5 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा अभियुक्तों के कब्जे से, कारतूस व खोखा भी बरामद हुआ है। सीओ ने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया था। सभी के खिलाफ धारा-41, 411, 413, 307 व 3/25 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ आसपास के जनपदों में कुल डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका गिरोह चोरी को अंजाम देकर माल को बेचनेके लिए बिहार जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में गोपीगंज के प्रभारी सदानंद सिंह, स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button