अपराध समाचार

इटावा पुलिस ने पकड़ा कंटेनर, अंदर मिली 20 लाख रुपये की गैर प्रांतीय शराब

एनएच-2 पर इटावा के इकदिल थाने की पुलिस ने की बरामदगी, भाग निकला चालक

इटावा (the live ink desk). इटावा पुलिस ने नेशनल हाईवे-2 पर बेलखर नहर के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कंटेनर पकड़ा है, जिस पर 20 लाख रुपये की शराब बरामद हुई है। यह शराब चंडीगढ़ में बिक्री केलिए बनाई गई थी, लेकिन इसे तस्करी कर अन्यत्र ले जाया जा रहा था, चूंकि पुलिस को देख कंटेनर चालक भाग निकला, इसलिए यह ज्ञात नहीं हो सका कि शराब कहां से और कहां के लिए लोड की गई थी। एसएसपी इटावा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना इकदिल की टीम द्वारा बेलखर नहर केपास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर को रोका गया तो चालक गाड़ी को रोककर भाग निकला। पुलिस ने तलाशी ली तो अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि अंदर चार प्रकार की शराब की कुल 398 पेटी पाई गई है, जो 3546 लीटर के आसपास है।

यह भी पढ़ेंः रिश्तेदारी गए शंकरगढ़ के युवक की पीट-पीटकर हत्या, खीरी में मिला शव

यह भी पढ़ेंः बहराइच पैसेंजर में धक्कामुक्की के बाद जीआरपी सिपाही ने मारी गोली, मौत

यह भी पढ़ेंः दुग्ध उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा कृत्रिम गर्भाधानः सीडीओ

यह भी पढ़ेंः भारत ने उठाया समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और वैश्विक चुनौतियों का मुद्दा

बरामद शराब की बाजारू कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है। छानबीन के दौरान ट्रक के केबिन से फर्जी बिल्टी भी बरामद हुई है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि दूसरे सामान की बिल्टी पर शराब की तस्करी की जा रही है। उक्त मामले की छानबीन के लिए सर्विलांस और साइबर सेल को लगाया गया है।

उक्त बरामदगी की सूचना पर आबकारी विभाग की भी टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ट्रक पर हरियाणा का नंबर दर्ज है। इकदिल  के प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया कि जिस कंटेनर को पकड़ा गया है, वह इटावा की तरफ से  रहा था। चेकिंग कर रही पुलिस ने उसके चालक को रुकने का इशारा किया तो वह वाहन सहित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने पीछा करलिया तो कुछ दूर जाने के बाद कंटेनर चालक गाड़ी को छोड़कर भाग निकला।

इस मामले में धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम व 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार और बरामदगी करने वाली टीम में इकदिल थाने की पुलिस टीम के अलावा आबकारी विभाग से इंस्पेक्टर प्रेमनारायण, जीतेंद्र कुमार श्रीवास आदि मौजूद रहे। डीएम इटावा और एसएसपी इटावा ने दोनों टीमों को 15-15 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button