अपराध समाचार

शूटर विजय उर्फ उस्मान के भाई के खिलाफ केस दर्ज, गवाह पर किया था हमला

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिले के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस मुठभेड़ में गोलियों का शिकार हुए शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी के भाई राकेश चौधरी के खिलाफ धारा 147, 149, 403 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कौंधियारा पुलिस ने दर्ज किया है। इसकी तहरीर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी के प्रकरण के गवाह ने दी है। दरअसल, पूरा मामला गवाह नीरज कुमार शुक्ल के ऊपर जानलेवा हमले का है।

कौंधियारा पुलिस को दी गई तहरीर में नीरज कुमार शुक्ल पुत्र स्व. विजय शंकर शुक्ल (निवासी भमोखर, कौंधियारा) ने बताया कि वह 27 जून की देर रात अपने बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे। उनकी गाड़ी में दुकान का दो लाख रुपया नगद और 30 स्मार्ट फोन, 10 की-पैड फोन और एक टैबलेट रखा हुआ था।

तहरीर के मुताबिक रात तकरीबन साढ़े दस बजे नीरज कुमार शुक्ल अपनी गाड़ी से जैसे ही कौंधियारा तालाब के समीप पहुंचा, वहां घात लगाकर बैठे राकेश चौधरी पुत्र वीरेंद्र चौधरी व उसके आधा दर्जन साथियों द्वारा अवैध असलहे से फायर करते हुए गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। नीरज ने अपने बचाव में गाड़ी की रफ्तार बढाई, लेकिन हमलावर राकेश चौधरी सामने आ गया और गाड़ी से टकराकर नीचे गिर गया।

पुलिस मुठभेड़ः 25 हजार के इनामिया तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट के जेवरात बरामद
ओवरलोड 2355 वाहनों का चालान कर 823 लाख रुपये वसूला, 92 स्कूल वाहनों का चालान

मामला गंभीर होता देख नीरज कुमार शुक्ल ने गाड़ी छोड़ दी और पैदल ही कौंधियारा गांव की तरफ भागने लगे। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग भी की। हालांकि गांव में पहुंच जाने की वजह से उसकी जान बच गई। बताया जाता है कि बोलेरो की चपेट में आने से हमलावर राकेश चौधरी घायल हो गया था।

इस वारदात की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना किया। कौंधियारा पुलिस का कहना है कि वादी की सूचना पर धारा 147, 149, 403, 307 का केस दर्ज किया गया है। अभियोग में नामजद अभियुक्त राकेश चौधरी एसआरएन अस्पताल में इलाजरत है। इसके अलावा नीरज कुमार शुक्ल का वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

 नियमित की जाए खाद्य पदार्थों की जांच, पात्रों को ही उपलब्ध कराएं प्रधानमंत्री आवास
 एशियन कराटे चैंपियनशिप के विजेता बच्चों से मिले ज़िलाधिकारी, बढ़ाया हौसला

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button