अपराध समाचार
करंट की चपेट में आया मलाक चौधरी का युवक, नहीं बची जान
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). घरेलू कार्य करने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, पर उसे बचाया नहीं जा सका। घर के कमाऊ पूत की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। यह मामला सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चौधरी का है।
जानकारी के मुताबिक सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चौधरी निवासी द्वारिका प्रसाद का बेटा सिंटू (27) मैजिक चलाकर परिवार की आजीविका चलाने में सहयोग करता था। मंगलवार की सुबह वह घर में कोई कार्य कर रहा था। इसी दौरान बिजली के खुरे तार की चपेट में आ गया। करंट का जोरदार झटका लगते ही वह नीचे गिरकर अचेत हो गया।
जानकारी होते ही घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे, जहां डाक्टर ने सिंटू को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह समाचार घर पहुंचा, घरमें कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिंटू अविवाहित था।