उमापुर टोलकर्मियों की दबंगई, पुलिस ने दर्ज किया केस
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ मारपीट के प्रकरण में पुलिस ने की कार्रवाई
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा थाना क्षेत्र में स्थित उमापुर टोल प्लाजा के कर्मियों ने शुक्रवार को कार से सफर कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरसेड़ी के साथ मारपीट की और धमकाया। मामले की सूचना पर पहुंची बारा पुलिस ने मामले की छानबीन की।बारा पुलिस के अनुसार इस मामले में तहरीर पर दो नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि बारा थाना क्षेत्र में स्थित उमापुर टोलप्लाज़ा पर टोलकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से मारपीट, गाली-गलौच की घटनाएं आम होती जा रही हैं। आए दिन यहां पर विवाद होता रहता है और लोग बेइज्जत होते रहते हैं। इसी तरह का एक मामला शुक्रवार को पेश आया।
यह भी पढ़ेंः जागरुकता अभियानः ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 708 वाहनों का चालान
यह भी पढ़ेंः बुवाई और पलेवा के सीजन में सूखी पड़ी नहर, प्रभावित हो रही गेहूं की बुवाई
बताया जाता है कि सरसेड़ी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम भारतीय अपनी कार से जसरा बाजार से घर की ओर जा रहे थे। टोल कर्मियों ने टोल टैक्स वसूली के लिए बैरियर लगा दिया। इस पर प्रधान ने अपना परिचय देते हुए स्थानीय होने का हवाला देते हुए मिलने वाली छूट का हवाला दिया। आरोपित है कि बावजूद इसके टोल कर्मियों ने उग्र होते हुए अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। जब प्रधान ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट भी की।
ग्राम प्रधान ने बारा थाने में लिखित तहरीर दी। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सचान ने बताया कि तहरीर के आधार पर टोलकर्मियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।