अपराध समाचार

Pratapgarh: ट्रक काटकर बेचने वाले गिरोह के दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). ट्रक को चुराने और उसे काटकर बेचने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली नगर के सब इंस्पेक्टर घनश्याम ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ धारा 379, 411, 413, 414, 120 बी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त नदीम उर्फ सेबू उर्फ रिजवान पुत्र मोहम्मद रईस (निवासी दांदूपुर पड़ान, थाना लीलापुर) और गुफरान उर्फ कल्लू पुत्र फयाजुद्दीन (निवासी पूरेमाद, थाना कोतवाली नगर) के पास से 25 हजार रुपया नगद, दो मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को भुपियामऊ चौराहे के समीप से दबोचा है।

यह भी पढ़ेंः अपराध नाबालिग के अपहरण में दो अभियुक्त गिरफ्तार

चलाने वाले ही बेचने चाहते थे ट्रकः गिरफ्त में आने के बाद दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई, जिसमें अभियुक्त नदीम ने बताया कि गुफरान व अब्बास ट्रक (यूपी72-टी-7875) को चलाते थे, जिसे वह चोरी से बेचना चाहते थे।  इस जानकारी को मैंने अपने साथी सद्दाम व रुस्तम से साझा किया। इसके बाद हम लोगों ने अख्तर कबाड़ी से मिलकर ट्रक को काटकर बेचने की योजना बनाई।

पुलिस के छापे में दोनों हुए थे फरारः 14 अगस्त को अब्बास ने जब सीताराम धाम के बगल में ट्रक खड़ा कर दिया, तब पूर्व नियोजित योजना के अनुसार पेट्रोल पंप से ट्रक चोरी कर भुपियामऊ ओवरब्रिज के नीचे ले गए और वहीं ट्रक काट रहे थे, तभी पुलिस ने आकर इमरान व अन्य लोगों को पकड़ लिया था। वहां से मैं (रिजवान) व अख्तर भागने में सफल रहे थे। सब इंस्पेक्टर घनश्याम ने बताया कि उक्त प्रकरण में प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः वाहन चोरी कर काट डालता था यह गिरोह, आधा दर्जन गिरफ्तार

देल्हूपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वारंटीः थाना देल्हूपुर के उप निरीक्षक राकेश चौरसिया मय हमराह तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। दरोगा राकेश चौरसिया ने बताया कि आज वांछितों, वारंटियों की तलाश के दौरान अपराध संख्या 17338/21, धारा 147, 504, 506, 247, 352 के वारंटी रवि पटेल पुत्र रामसजीवन,  कुमारचंद्र पुत्र रामसजीवन और संदीप कुमार पुत्र धर्मराज (सभी निवासीगण ग्राम कुल्हीपुर, थाना देल्हूपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः औषधियां प्रकृति की अनमोल अमानतः योगेश्वरराम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button