अपराध समाचार

पुलिस की नाक के नीचे चलता रहा देह व्यापार, ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

पांच युवतियां, ढा़बा संचालक के साथ अन्य युवक हिरासत में

भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज थाना क्षेत्र के छतमी व पड़ाव पर स्थित ढाबों पर पुलिस ने छापा मारा है। सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय के नेतृत्व में गोपीगंज पुलिस, क्राइम ब्रांच व तीन अन्य थानों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। सोमवार को हुई छापेमारी की कार्रवाई में बाजपेयी ढाबा से ढाबा संचालक, तीन युवतियां सहित पांच व एफसईआई से दो युवतियों को हिरासत में लिया गया है। छापे के दौरान कुछ लोग मौके के फायदा उठाकर भागने में सफल भी रहे।

गिरफ्त में आई युवतियां देह व्यापार में संलिप्त थीं और ढाबा इनका अड्डा बना हुआ था। बड़ा सवाल यह है कि हाईवे के इर्द-गिर्द स्थित ढाबों में देह व्यापार एक-दो दिन में नहीं पनपा होगा। यह एक अरसे से चलता आ रहा होगा, लेकिन यह सारा खेल इतनी सफाई से खेला जा रहा था कि पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

 UPSTF: 50 हजार का इनामी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अजमेर से गिरफ्तार
स्कार्पियो, होंडा सिटी में लादी राजस्थान की शराब, फिर भी भदोही में फंस गए तस्कर

बताते चलें कि सोमवार को गोपीगंज थाना क्षेत्र के चार ढाबों पर पुलिस की टीमों ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की। सीओ की अगुवाई में क्राइम ब्रांच, गोपीगंज पुलिस समेत कई अन्य थानों की पुलिस टीम के साथ  छतमी व गोपीगंज पड़ाव स्थित एक दो मंजिला मकान समेत चार ढाबों पर ताबड़तोड़ छापा मारा गया। इस  दौरान बाजपेई ढाबा से तीन युवतियां और ढाबा संचालक समेत एक युवक हिरासत में लिया गया है, वहीं पड़ाव स्थित दो मंजिला भवन, जहां ढाबे के नाम पर सेक्स रैकेट चलता था, वहां से दो युवतियों को पुलिस ने बरामद किया।

छापेमारी की भनक लगते ही उक्त भवन से कुछ लोग अगल-बगल कूदकर फरार हो गए। पुलिस भवन के सामने खड़ी दो बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। पूरे मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। बाजपेई ढाबा के कमरों से आपत्ति जनक सामान भी बरामद हुआ है। पकड़ी गई युवतियों में भदोही जिले की दो और गैर जनपद की तीन युवतियां शामिल हैं।

बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बच्चों संग किया लंच, सुनी कविता
जेल में बच्चों को मिल रही तालीम, महिलाओं को बनाया जा रहा हुनरमंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button