Jhansi: शादी में अड़ंगा डालने पर प्रेमिका को जिंदा जलाया, दगाबाज प्रेमी गिरफ्तार
झांसी (the live ink desk). विवाह में रोड़ा बन रही प्रेमिका को उसके प्रेमी ने ही जिंदा जला दिया था। रविवार को पुलिस ने हत्याभियुक्त प्रेमी संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला दो दिन पुराना है। उक्त सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा करते हुए एसएसपी शिवहरी मीना (SSP Shivhari Meena) ने बताया जनपद के महेबा गांव में अंजू (21) की जलकर मौत होने का मामला सामने आया था। जांच के दौरान पता चला कि अंजू का संदीप पटेल से प्रेम प्रसंग लंबे समय से चला आ रहा था। दोनों की जाति अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे और प्रेमिका अंजू अपने प्रेमी की दूसरी शादी में अड़चन बन रही थी।
यह भी पढ़ेंः Pratapgarh: ट्रक काटकर बेचने वाले गिरोह के दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
बताया जाता है कि प्रेमी संदीप पटेल ने अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने मंदिर पर बुलाया था और वहीं पर जलाकर उसकी हत्या कर दी थी। उक्त प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि संदीप और अंजू के बीच पिछले चार बरस से संबंध (love affair) था। जबकि संदीपके घरवाले उसकी शादी दूसरी जगह करने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि इसके पहले भी संदीप की शादी तय होने पर अंजू ने उसे तोड़वा दिया था। इधर, दूसरी बार जब परिजनों ने संदीप की शादी तय की तो अंजू ने इस बात की जानकारी लड़की पक्ष को दे दी। इससे संदीप और उसका परिवार काफी खफा था।
यह भी पढ़ेंः अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गिरोह धराया, एक कार और पांच दो पहिया वाहन बरामद
आरोपित है कि अंजू की हरकतों से परेशान संदीप ने मिलने के बहाने अंजू को गांव के बाहर स्थित मंदिर के पास बुलाया और वहीं पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर (burnt by sprinkling petrol) अंजू को जिंदा जला दिया। इस मामले अंजू के पिता ने संदीप पटेल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसके बादपुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करते हुए संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया।