सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, अन्य घटना में घायल महिला की मौत
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). बुधवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से दोनों बाइक समेत गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। यह हादसा कोहड़ौर-पट्टी बाजार मार्ग पर कटारी गांव के नजदीक हुआ।
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ क्षेत्र के निवासी शैलेंद्र यादव (24) और सचिन यादव (23) कोहड़ौर बाजार होते हुए पट्टी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही दोनों पट्टी मार्ग पर कटारी गांव के नजदीक पहुंचे, पीछे से आए एक बेकाबू वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों बाइक समेत गड्ढे में गिर गए। हादसे के बाद ट्ककर मारने वाला चालक भी वाहन समेत भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से दोनों को मेडिकल कालेज भेज दिया गया। कोहड़ौर पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना दोनों के घऱवालों को देते हुए टक्कर मारने वालेवाहन की तलाश की जा रही है।
Lucknow कोर्ट में मुख्तार के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या |
आल इंडिया धनगर समाज ने कोतवाल कमलेश पाल को किया सम्मानित |
दूसरी तरफ कोहड़ौर बाजार में हुए हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कोहड़ौर बाजार निवासी उर्मिला (55) पत्नी शिवकुमार जायसवाल एक पखवारा पहले मार्निंग वाक कर रही थीं। इसी दौरान सुल्तानपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने उन्हे टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उर्मिला का बेटा वीरेंद्र भी घायल हो गया था। घायल उर्मिला को इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया था। बताया जाता है कि आज सुबह इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शवलेकर घर चले आए।