गांव के ही शातिर ने दरवाजे से चुराई थी बाइक, गिरफ्तार
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). रेकी के बाद वाहन चोरी में माहिर एक शातिर चोर को चौरी पुलिस ने धर दबोचा है। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी उस समय की गई, जब अभियुक्त के द्वारा बाइक बेचने का प्रयास किया जा रहा था।
चौरी एसओ मनोज कुमार ने बताया कि 10 मई की रात क्षेत्र के ग्राम पुरुषोत्तमपुर निवासी विवेक कुमार सिंह के दरवाजे से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 379 का केस दर्ज किया था। मामले में छानबीन जारी थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर को धर दबोचा गया।
अतीक अहमद के वकील ने मांगी तीन करोड की रंगदारी, एफआईआर दर्ज |
पुलिस मुठभेड़ में रेप के आरोपी को लगी गोली, कक्षा सात की छात्रा संग की थी मनमानी |
एसओ मनोज कुमार ने बताया कि चौरी पुलिस टीम के द्वारा पाल चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान वाहन चोर विवेक कुमार गौतम पुत्र शिवशंकर गौतम (निवासी पुरुषोत्तमपुर, चौरी) पुलिस के हत्थे चढ़ गया, उसके पास बरामद बाइक की छानबीन की गई तो वह चोरी की निकली। इसके बाद दर्ज मामले में धारा 411 का इजाफा करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। चेकिंग करने वालों कीटीम में एसआई रामाश्रय, एचसीपी आफताब, इश्तखार खां आदि मौजूद रहे।