देशी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब पिला रहे थे सेल्समैन, भारी मात्रा में शराब बरामद
कोरांव पुलिस और आबकारी विभाग के छापे में दो गिरफ्तार
नकली ढक्कन, क्यूआर कोड समेत 28 पेटी देशी शराब मिली
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव पुलिस ने सरकारी दुकान पर मिलावटी शराब बेचे जाने के धंधा का खुलासा किया है। शनिवार को कोरांव पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने ठेके की एक दुकान पर छापा मारकर दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया है, जो ग्राहकों को मिलावटी शराब परोस रहे थे। मौके से पुलिस ने 13 लीटर मिलावटी शराब, 37 नकली ढक्कन, एक ही सीरीज के 65 क्यूआर कोड, 85 ढक्कनयुक्त शीशी, 186 बिना ढक्कन की शीशी समेत 28 पेटी किंग्स ब्रांड की क्लासिक देशी शराब बरामद की है।
यह भी पढ़ेंः आलू बेचने मंडी गए कारोबारी की गोली मारकर हत्या, कंबल ओढ़कर आया था हत्यारा
यह भी पढ़ेंः लक्षण दिखने पर तत्काल करवाएं कोरोना की जांचः जिलाधिकारी
यह भी पढ़ेंः नये साल के जश्न पर सादी वर्दी में पुलिस रखेगी नजर, डेढ़ सेक्शन पीएसी भी तैनात
कोरांव के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को आधी रात चेकिंग के दौरान कस्बा कोरांव के मेजा रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान से नकली शराब बनाते हुए सेल्समैन प्रदीप शर्मा पुत्र स्व. हरिहर शर्मा (निवासी ग्राम खिरकिता, दीगर, थाना गोला बाजार, गोरखपुर) और विजय प्रकाश यादव पुत्र सत्यनारायण यादव (निवासी ग्राम इटिहा, इब्राहिमपुर, हंडिया, प्रयागराज) को गिरफ्तार किया गया।
दोनों के खिलाफ धारा 60/ 72 आबकारी अधिनियम व 272, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत उपरोक्त प्रदीप शर्मा, विजय प्रकाश यादव व श्याम जायसवाल पुत्र अज्ञात (निवासी अकोढ़ा बाजार), मोहित चंद्र गुप्ता पुत्र मुकेशचंद्र गुप्ता (निवासी 2005 पुराना कटरा, थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज) के विरुध्द केस दर्ज किया गया है। दोनों का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह के साथ आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रभूषण सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे।