अपराध समाचार

जालौन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी

जालौन (the live ink desk). उरई में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हादसा उरई चौकी हाईवे का है। बुधवार को एडीजी कानपुर आलोक सिंह, एसपी जालौन डा. ईरज राजा समेत तमाम उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और अविलंब हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

बताया जाता है कि बीती रात ड्यूटी पर रहे सिपाही ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की थी, इस पर बाइक सवार ने सिपाही पर गोली चला दी थी। इसके बाद सिपाही ने उसका पीछा कर लिया तो पीछा किए जाने के दौरान फिर से फायरिंग की गई, जिसमें गोली लगने से सिपाही की मौत हो गई।

Amethi: सपा विधायक ने निकाली पिस्टल, कोतवाली में भाजपा नेता को दौड़ाकर पीटा
 Mango Season Coming: दशहरी, चौसा, तोतापारी, अल्फांसो को देखते ही मचल उठता है मन
Horrific Accident: भीषण हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी बस, पांच की मौत

जानकारी के मुताबिक उरई कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोविंदम ढाबे के पास पुलिस की पिकेट वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात के दूसरे पहर पुलिस ने एक बाइक सवार को आता देखा तो ड्यूटी पर रहे आरक्षी भेदजीत सिंह ने टार्च के इशारे से उसे रोकने के लिए इशारा किया। इस पर बाइक सवार ने सिपाही पर फायर झोंक दिया। गोली चलाने केबाद बाइक सवार तेजी से भाग निकला। इस पर सिपाही भेदजीत सिंह ने उसका पीछा कर लिया, लेकिन पीछा किए जाने पर बाइक सवार ने दोबारा फायर कर दिया।

गोली लगने से भेदजीत सिंह की मौत हो गई। दोबारा चलाई गई गोली सिर में लगी थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। घटनास्थल की जांच के साथ-साथ बदमाश की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद लीजा रही है। जल्द ही बदमाशों को धर लिया जाएगा।

Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद हिंसा की आग में पाकिस्तानः PTI समर्थक और सेना आमने-सामने
 PCS 2023: 1241 सेंटर्स पर होगी प्रारंभिक परीक्षा, 173 पदों पर होनी है भर्ती

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button