अपराध समाचार

बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

थाना पीजीआई और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी, पिस्टल-कारतूस, पांच मोबाइल और 30 हजार नगदी बरामद

लखनऊ (the live ink desk). थाना पीजीआई और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बंधक बनाकर लूटपाट और मारपीट करने के तीन वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पिस्टल, 30 हजार रुपये नगद, पांच मोबाइल फोन व एक कार भी बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्राची सिंह ने बताया कि पीजीआई के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह व क्राइम टीम द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सटीक मुखबिरी पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः करमा पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात पशु तस्कर

पुलिस उपायुक्त प्राची सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बताए हुए स्थल पर संयुक्त पुलिस टीम ने डेरा डाल दिया और कुछ ही देर में एक कार आती दिखी। जैसे ही कार नजदीक आई, पुलिस टीम ने घेर लिया। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने किसी कोभी भागने का मौका नहीं दिया। पुलिस ने मौके से संदीप प्रताप सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह (मूल निवासी रींवा, जफरी, वड्डूपुर, बाराबंकी, वर्तमान पता चर्च रोड, अलीगंज, अलीगंज), राजवीर सिंहपुत्र सूर्यपाल सिंह (निवासी फतेहपुर गाजी, मझिला, हरदोई वर्तमान पता सरस्वतीपुरम रायबरेली रोड, पीजीआई), विजय प्रताप सिंह उर्फ विष्णु पुत्र सरवन सिंह (राममंदई, मोहम्मदपुर खाला, बाराबंकी) को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ेंः वरासत के मामले निरस्त मिलने पर एसडीएम को जांच का आदेश

गिरफ्त में आए संदीप सिंह के खिलाफ बाराबंकी के फतेहपुर थाने में हत्या समेत दो मामले दर्ज हैं। इनके कब्जे से 30 हजार रुपये नगद, देशी पिस्टल, कारतूस, पांच मोबाइल फोन, एक कार बरामद हुई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह और क्राइम टीम के इंस्पेक्टर सतीश साहू, सब इंस्पेक्टर मारूफ आलम आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button