मुंबई से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के सामने लेट गया 63 वर्षीय रामानंद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के बड़गौना कला गांवके रहने वाले एक बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने लेटकर जान दे दी। यह मामला जसरा क्षेत्र के जसरा रेलवे क्रासिंग के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग साइकिल से रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा था। उस समय क्रासिंग बंद थी और मुंबई से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के पास होने काटाइम था। लोगबाग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बुजुर्ग ने साइकिल खड़ी की और ट्रेन के नजदीक आते हीपटरी पर लेट गया। इससे उसका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया।
सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। साइकिल में टंगे झोले में मिले पहचानपत्र से उसकी पहचान हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शिनाख्त होने के बाद घरवालों को इत्तला किया।
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः |
90 किमी तिरंगा लहराते हुए करबला-ए-मोअल्ला पहुंचे भारतीय जायरीन |
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर में जसरा रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। इसी दौरान मुंबई से चलकर प्रयागराज की तरफ जाने वाली दुरंतो एक्स्प्रेस के आने का टाइम हो रहा था। तभी बड़गौना कला गांव निवासी रामानंद मिश्र (63) पुत्र राम पदारथ मिश्र वहां पहुंचा और रेल की पटरी पर लेट गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर दो टुकड़ों में कट गया। हादसे की सूचनामिलते ही मौके पर रेलकर्मी पहुंच गए और शव को पटरी के बीच से हटकर किनारे कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक वृद्धि साइकिल से जसरा आया था। उसने रेलवे क्रॉसिंग के समीप अपनी साइकिल खड़ी की और ट्रेन के आगे लेट गया। साइकिल में टांगे झोले में आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक छोटे कागज में भाई का नाम लिखकर रखा था, जिससे उसकी पहचान हो सकी। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिक्षक दिवस पर याद किए गए महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन |
15 हजार रुपये लेते हुए रिश्वतखोर लेखपाल गिरफ्तार, नापजोख के लिए मांगी थी रकम |