बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मामा घायल
नेशनल हाईवे पर रिक्शा ट्राली से टकराई मोटरसाइकिल
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के झिलिया पुल के पास एनएच पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भांजे की मौत हो गई, जबकि साथ रहा मामा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह हादसा रिक्शा ट्राली से हुआ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा खास निवासी अनिल (25) पुत्र नंदलाल गौतम अपने मामा संजय (30) पुत्र भग्गू (निवासी चकसारी) शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले थे। देर शाम मामा-भांजे बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक झिलिया पुल के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर रिक्शा ट्राली से जा टकराई। इस हादसे में अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मामा संजय गंभीर रूप से घायल हुआ।
बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स से मिले जिलाधिकारी, सम्मानित कर साझा किया छात्र जीवन का अनुभव |
सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी फिर चुनी गईं संयुक्त समिति की सभापति |
दोनों स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां अनिल को मृत घोषित किया गया, जबकि मामा संजय का इलाज जारी है। हादसे की सूचना होते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि 29 मई को अनिल की बहन की शादी थी, जिसका निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए मामा संजय के साथ निकला था। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह कालीन बुनाई का कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वर्क परमिट के बहाने 1.5 लाख लेकर टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया दुबई |
संस्कृति और संस्कार के संरक्षण के लिए सभी के आगे आने की जरूरतः डा. रामानंद |