शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े चार चोर, लकहर मोड़ से की गई गिरफ्तारी
कब्जे से चोरी का माल, नगदी और तमंचा-कारतूस बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चुराया गया सामान, बिक्री का नगद रुपया, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के लकहर मोड़ से की गई है।
एसओ मनोज कुमार ने बताया कि एसआई ऋतुराज सिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने लकहर मोड़ से चोरी के अभियुक्त संजय मिश्र उर्फ संतू मिश्र पुत्र भोला मिश्र (कपारी, थाना शंकरगढ़), करन पुत्र बबलू आदिवासी (निवासी कपारी, मंदिर के बगल, शंकरगढ़, उमेश उर्फ गुंडा आदिवासी पुत्र रामहित आदिवासी (कपारी मोड़, यादव बस्ती, शंकरगढ़) और राजू आदिवासी उर्फ दादू पुत्र सुंदरलाल आदिवासी (कपारी स्कूल के पीछे, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया है।
मायावती ने कहा- बसपा कानून से ऊपर नहीं, अतीक अहमद की पत्नी को नहीं मिलेगा टिकट |
भदोही की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों के 116 वार्डों का आरक्षण |
इनके कब्जे से चोरी का एक गैस सिलेण्डर, चोरी के सामान की बिक्री का 4500 रुपया, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने चालान भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई गंगाराम सोनकर, कांस्टेबल बलिराम सिंह, संतोष कुमार, सुखवीर, शशिकांत यादव आदि शामिल रहे।