हत्याकांड का खुलासा: पत्नी पर गलत नजर रखता था राजनाथ, 48 घंटे में धरे गए हत्यारोपी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बरेस्ता खुर्द निवासी राजनाथ यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक राजनाथ यादव हत्यारोपी की पत्नी को गलत नजर से देखता था। घटना वाली रात आरोपीगण राजनाथ यादव को दावत खिलाने के बहाने से बुलाकर ले गए थे। वहीं पर झगड़ा किया और चाकू से प्रहार कर राजनाथ को लहूलुहान कर दिया। इसके बाद राजनाथ को स्कार्पियो में छोड़कर भाग निकले। गंभीर जख्म और खून बह जाने से राजनाथ यादव की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः Bhadohi: संयुक्त चिकित्सालय में पंखा न स्टूल, डस्टबिन भी नहीं मिली
फूलपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि राजनाथ यादव की हत्या में मृतक की पत्नी ऊषा देवी की तहरीरप पर धारा 302 का केस लिखा गया था। मामले की पड़ताल में पता चला कि राजनाथ यादव और राजेश यादव पुत्र कमल बहादुर यादव (निवासी नासिरपट्टी, कोतांय, सराय ममरेज) दोनों मुंबई में रहकर गाड़ी चलाते थे। 24 सितंबर को दोनों मुंबई से घर लौटे थे। उसी दिन राजेश अपने तीन सहयोगियों आलोक यादव पुत्र कमल बहादुर (निवासी नासिरपट्टी), राजू भारतीया पुत्र रामदुलार (साथर, सरायममरेज) और आकाश यादव उर्फ लल्ला पुत्र (रानीपुर, सराय ममरेज) के साथ आए और राजनाथ यादव को दावत के बहाने से अपने साथ ले गए थे।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य हत्याभियुक्त राजेश यादव व सहयोगी आलोक यादव और राजू भारतीया को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है। जबकि एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।