गैर इरादतन हत्या और जानलेवा हमले के अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). बाघराय पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए आला कत्ल बरामद किया है। बाघराय थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद वर्मा ने बताया कि धारा 323, 504, 506, 304 के अभियुक्त बलवीर उर्फ शिवा पुत्र शंकरलाल सरोज (गौरा, बाघराय) को क्षेत्र के बूढेपुर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर उसके खेत से घटना में प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद किया गया है।
दूसरी तरफ रानीगंज के सब इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने जानलेवा हमले के मामले में एक अभियुक्त को दबोचा है। अवनीश सिंह ने बताया कि धारा 147, 148, 149, 354ख, 323, 504, 506, 307, 452 के अभियुक्त इरफान अली पुत्र जफर खान (ग्राम सराय जमुनी, रानीगंज) को थाना क्षेत्र के बुढौरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी तरफ कंधई पुलिस ने जौनपुर के रहने वाले एक अभियुक्त को तीन निष्क्रिय देशी बम के साथ दबोचा है। कंधई थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक जिलेदार पाल ने बताया कि वीरमऊ पेट्रोल पंप के पास से मोटरसाइकिल सवार अंबेश कुमार तिवारी पुत्र स्व. दिनेशचंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। समीपवर्ती जनपद जौनपुर के शाहगंज, सिधाई निवासी अंबेश के पास से तीन निष्क्रिय बम बरामद हुआ है। आरोपी केखिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।