अज्ञात वाहन की टक्कर से फूलपुर के दो युवकों की मौत, एक घायल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद के हंडिया कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दूसरे पहर हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होगया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पहचान होने के बाद दोनों के निधन की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है।
बाइक सवार दोनों युवक फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे और एक बाइक पर सवार होकर तीनों लोग कहीं जा रहा था। यह हादसा हंडिया कोतवाली क्षेत्र के हंडिया-बरौत मार्ग पर डिगबी मोड़ पर हुआ।
यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों की भिड़ंत, तीन यात्रियों की मौत
यह भी पढ़ेंः चार साल बाद धरा गया बाइक चोर, अमेठी से चुराई थी बाइक
यह भी पढ़ेंः समाजसेवी शाहिद खान ने बाबा हरिहरनाथ धाम में किया पूजन-अर्चन
यह भी पढ़ेंः अल्पसंख्यक अधिकार दिवसः गजल और शायरी से दिया एकता का संदेश
हंडिया पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल (यूपी70-ईके-6059) पर सवार विवेक (29) पुत्र अशोक मौर्य, सुशील मौर्य (30) पुत्र रामाश्रय मौर्य और रितेश पुत्र रामसजीवन (निवासीगण धमाई, असावगंज, फूलपुर) एक साथ कहीं जा रहे थे। जैसे ही तीनों डिगबी मोड़ के समीप पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने से विवेक और सुशील मौर्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रितेश घायल हो गया।
हादसे की खबर मिलने पर आई हंडिया पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लिया और घायल रितेश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हंडिया पुलिस ने बताया कि हादसे में काल कवलित हुए युवकों की पहचान विवेक (29) पुत्र अशोक मौर्य और सुशील मौर्य (30) पुत्र रामाश्रय मौर्य के रूप में हुई है। दोनों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है। शव को चीरघर भेजा गया है। हादसे के बाद भागने वाले वाहन की तलाश जारी है।