बोलेरो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, खुरचकर मिटाया गया इंजन व चेचिस नंबर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक मॉडिफाइड बोलेरो बरामद हुई है। बोलेरो का कोई पंजीकरण नंबर नहीं है। इसके अलावा उसका इंजन व चेचिस नंबर भी खुरचकर मिटाया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों शातिर चोरों के खिलाफ धारा 411, 467, 468 के तहत केस दर्ज कर चालान भेज दिया है।
एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह व प्रवेश कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए मनोज सिंह उर्फ समरजीत सिंह पुत्र महेश सिंह (वासी बड़गढ़ी, शंकरगढ) और मोहम्मद जावेद पुत्र स्व. दोस्त मोहम्मद (निवासी मुरका, बरगढ़, चित्रकूट) के कब्जे से एक बोलेरो बरामद हुई है।
जिसका मूल आकार बदल दिया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के बरामद हुई बोलेरो का इंजन व चेचिस नंबर मिटाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल शशिकांत यादव और दीप कुमार भी शामिल रहे।