अपराध समाचार

नशे का कारोबार कर रहीं महिलाएः नैनी व फाफामऊ से दो गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन गिरफ्तार

 प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद की पुलिस ने आज अभियान चलाकर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला को नैनी पुलिस ने 13 लीटर शराब और गांजा के साथ बरामद किया गया है। जबकि एक अन्य को फाफामऊ पुलिस ने गांजा के साथ पकड़ा है। इसके अतिरिक्त गंगापार के अन्य थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन लोगों को विभिन्न मामलों में धरा गया है।

नैनी कोतवाली पुलिस ने शराब और गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के दरोगा उमाशंकर सिंह ने अपनी टीम के साथ निशा पटेल पत्नी बच्चा पटेल (निवासी महरा का पूरा, चकदाउदनगर, नैनी) को उसके घर से ही गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 13 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब, 1.4 किलोग्राम गांजा और 4420 रुपया नगद बरामद हुआ है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर निशा पटेल का चालान भेज दिया है।

यह भी पढ़ेःं हापुड़ में हरियाणा से पेशी पर आए कैदी को गोलियों से भून डाला

गंगापार के फाफामऊ थाने की सब इंस्पेक्टर ज्योति ने मलाक हरहर तिराहे से  रानी पुत्री भीम (निवासी गंगानगर, फाफामऊ) को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। रानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गंगापार के ही नवाबगंज थाने की पुलिस ने गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में वांछित चल रहे मोहम्मद जैद पुत्र असलम (निवासी चफरी, नवाबगंज) को प्राथमिक विद्यालय चफरी के पास से गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मोहम्मद जैद के खिलाफ 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज है।

यह भी पढ़ेःं यूपी में अंग्रेजों की बनाई जेल नियमावली बदलीः मंगलसूत्र पहनने की छूट

झूंसी पुलिस ने एक वांछित को दबोचा है। प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने बताया कि धारा 323, 308 के अभियुक्त नागेंद्र बिंद पुत्र स्व. मक्खनलाल बिंद (निवासी लंगड़ीपुर, कनिहार, सराय इनायत) को क्षेत्र के बंधवा ताहिरपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक ईंट बरामद की गई है। पूछताछ केबाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेःं भदोही में दो वारंटी और आधा दर्जन वांछित समेत 27 गिरफ्तार

ठगी के मामले में बहरिया पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ धारा 504, 506, 420, 406 के वांछित राजीव कुमार उर्फ पिंटू पुत्र संतलाल (निवासी सैलखानपुर उर्फ चील्हाराय, बहरिया) और दूधनाथ पुत्र भुल्लू (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी अभियुक्तों के गांव में स्थित एक बाग से की गई है। पूछताछ के बाद दोनों काचालान भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button