अचार निर्माता कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर 5.5 लाख ठगा, गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अचार बनाने वाली कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर 5.5 लाख रुपये ठगने के अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) किया गया है। आरोपी के द्वारा यह ठगी कई किश्तों में की गई थी। इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सुरियावां थाना क्षेत्र के पूरे मनोहर निवासी देवीप्रसाद मौर्य पुत्र कालू उर्प कालीचरन मौर्य नौ फरवरी, 2023 को तहरीर देकर अचार बनाने की फैक्ट्री की जनपदीय एजेंसी दिलाने के नाम ठगी किए जाने की शिकायत की थी। तहरीर के आधार पर धारा-406, 420, 504, 506 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
इस मामले में दर्ज केस से संबंधित अभियुक्त युवराजू मुप्पला पुत्र मुप्पला (निवासी गंगाधरम, मैरी चेन्ना रेड्डी कालोनी, अलिपिरी, जनपद तिरुपति अर्बन, आंध्रप्रदेश) को भदोही रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कया गया है। इस मामले में कई अन्य आरोपी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। अचार कंपनी की जनपदीय एजेंसी दिलाने के नाम पर शातिरों ने भुक्तभोगी से कई खातों में पैसा जमा करवाया था।