जौनपुर, भदोही के तीन लड़के देशभर में घूम-घूम कर रहे थे जालसाजी, 28 एटीएम कार्ड संग गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस ने अंतरप्रांतीय एटीएम फ्राड गैंग का खुलासा किया है। तीन सदस्यों वाली इस गैंग में दो लड़के जौनपुर और एक आरोपी भदोही का है। यह तीनों एटीएम कक्ष में जालसाजी कर एटीएम कार्ड और पासवर्ड प्राप्त कर लेते थे और फिर दूसरे स्थान से पैसा निकाल लेते थे। तीनों की गिरफ्तारी बीती रात चेकिंग के दौरान गोपीगंज कस्बे के पड़ाव तिराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से की गई। तीनों के पास से यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात की बैंकों के 28 एटीएम कार्ड मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस ने एटीएम फ्राड से संबंधित पांच मामलों का खुलासा भी किया है।
इसमें से दो मामले गोपीगंज, दो सुरियावां और एक दुर्गागंज थाने में दर्ज है। गिरोह के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, 21 हजार रुपया नगद भी बरामद हुआ है। इस गिरोह के ऊपर गैंगस्टर, जालसाजी, चोरी, फ्राड के कुल दो दर्जन अभियोग दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः ट्विटर सस्पेंड करने पर संघ ने जताई नाराजगी, कहा- प्रेस की आजादी कोई खिलौना नहीं
यह भी पढ़ेंः दुष्कर्मी हत्यारे को फांसी देने की मांग, भदोही-वाराणसी मार्ग पर लगाया जाम
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का अमेरिका ने किया स्वागत
मामले की जानकारी देते हुए एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात गोपीगंज थाने की पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी। इसी दौरान पड़ाव तिराहे पर स्थित पीएनबी के बगल (एटीएम कक्ष) कुछ लोग खड़े दिखे। आशंका होने पर पुलिस टीम ने तीनों को दौड़ाकर दबोच लिया। एसपी ने बताया तीनों के कब्जे से भदोही के अलावा उत्तरप्रदेश के अन्य जनपदों और महाराष्ट्र, गुजरात के कुल 28 एटीएम कार्ड बरामद हुए।
पूछताछ में तीनों ने जनपद में एटीएम फ्राड की पांच घटनाओं का खुलासा भी किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका तीन लोगों का गिरोह है। यह गिरोह उस एटीएम कक्ष को निशाना बनाता है, जिसमें गार्ड नहीं होता है। ऐसे एटीएम में गिरोह के सदस्य कार्ड रीडर वाला पार्ट खोलकर उसमें कार्ड की जैकेट हटादेते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति अपना कार्ड अंदर डालता है, कार्ड अंदर ही फंस जाता है। इसके बाद कार्ड निकलवाने का बहाना बनाकर ठगों द्वारा पूरी प्रक्रिया करवाई जाती थी, ताकि एटीएम पिन मालूम हो सके। अंत में कार्ड नहीं निकलने पर व्यक्ति निराश होकर लौट जाता तो गिरोह के सदस्य उसे निकालकर उसका पैसा निकाल लेते।
गिरोह के तीनों सदस्यों ने अपना अलग-अलग काम बांट रखा था। फिलहाल गिरफ्त में आए शातिर जालसाज विपुल सिंह पुत्र स्वर्गीय नीब्बू सिंह (निवासी बैरी, परवां, सुरियावां), पंकज खरवार पुत्र जयप्रकाश (निवासी कुशहा, घनश्यामपुर, थाना बदलापुर, जौनपुर) और शनी उर्फ अभिषेक खरवार पुत्र मनीष निवासी (कुशहा, घनश्यामपुर, बदलापुर, जौनपुर) का चालान भेज दिया गया है। इस गिरोह का आपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह, एसआई मनोज कुमार राय, महिला कांस्टेबल पूजा यादव, रोहिणी सेंगर समेत तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।