अपराध समाचार

अंधेरे में भारी पड़ गया ट्रैक्टर भगाना, ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चार लोगों की मौत

कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा गांव में पसरा मातम

प्रयागराज (राहुल सिंह). रात के अंधेरे में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर भगाना चार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो गया। यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली समेत नहर में पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा बीती रात तकरीबन नौ बजे घूघा गांव के नजदीक हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही कोरांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक की मौत जिला मुख्यालय ले जाते समय रास्ते में हो गई। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं।

जानकारी के मुताबिक कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा गांव निवासी कंधईलाल की बेटी ऊषा देवी के परिवार में नये सदस्य का आगमन हुआ था। बच्चे के जन्म की खुशी में मायके पक्ष से दो दर्जन से अधिक लोग बधावा लेकर ऊषा देवी की ससुराल साजी गांव गए थे। सभी लोग शनिवार की रात दो ट्रैक्टर पर सवार होकर साजी से मड़फा गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर पर ज्यादातर पारिवारिक सदस्य व रिश्तेदार सवार थे।

दरियाबाद, करैलाबाग और भोला का पुरवा के लापरवाह डाक्टरों का वेतन रुका
 World Menstrual Hygiene Day: नुक्कड़ नाटक ‘रजस्वला’ ने दूर की झिझक, जागरुक हो रहीं बेटियां

बताया जाता है कि जैसे ही दोनों ट्रैक्टर सवार लोग घूघा गांव के नजदीक पहुंचे, उसी दौरान एक ट्रैक्टर तेजी से उछला और जब तक चालक कुछ समझ पाता, ट्राली समेत ट्रैक्टर बगल स्थित सूखी नहर में पलट गया। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। किसी तरह यह सूचना कोरांव पुलिस तक पहुंची। खबर होते ही मुकामी पुलिस के साथ एंबुलेंस सर्विस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दूसरे ट्रैक्टर के सवार लोगों व स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर -ट्राली के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।

 चौकी प्रभारी ने हटवाई टूटी रेलिंग, एनएच पर वाहन की टक्कर से हुई थी क्षतिग्रस्त
फर्जी बैंक का एक और जालसाज ओबरा से गिरफ्तार, लैपटाप समेत दस्तावेज बरामद

सीएचसी कोरांव में रीता देवी पत्नी बुद्धिसेन, सुमन देवी पत्नी अनिल और गोलू पुत्र मिस्रीलाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी शिवकुमारी पत्नी रामसुखी को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन शिवकुमारी को भी बचाया नहीं जा सका। इसके अलावा आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। 

एक साथ चार मौतों से मड़फा में पसरा मातमः  दूसरी तरफ जैसे ही इस हादसे की सूचना मड़फा गांव पहुंची, कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। कोरांव थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। तत्काल घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। सीएचसी कोरांव में तीन लोगों को ब्राडडेड घोषित करदिया गया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी एक महिला को एसआरएन के लिए रेफर करदिया गया था, लेकिन उसे भी बचाया नहीं जा सका। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अटल आवासीय विदयालयः लक्ष्य के सापेक्ष नहीं मिले आवेदन, तिथि बढ़ाई गई

रोक के बावजूद ट्रैक्टर से ढोई जा रहीं सवारियांः गौरतलब है कि बीते कुछ माह में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने और इससे काल-कवलित होने वालों की संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने सख्त आदेश दिया था कि इसका प्रयोग लोगों को ले आने और ले जाने केलिए नहीं किया जाना चाहिए, बावजूद इसके ट्रैक्टर-ट्राली के द्वारा लोगों को ढोने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। अगर, शनिवार को मड़फा के रहने वाले कंधईलाल के परिवारीजन ट्रैक्टर-ट्राली से न जाकर अन्य साधनों से बिटिया के घर बधावा लेकर जाते तो शायद आज उनके घर में मातम नहीं पसरा होता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button